कोरोना से बचाव के लिए आढ़तियों व किसानों को मास्क बांटे

Medical
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 23 मार्च। सब्जी मंडी ज्वालापुर हरिद्वार युवा आढ़ती व्यापारी समिति द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु सभी आढ़तियों, किसानों, लघु  व्यापारियांे, पल्लेदारांे को कोरोना वायरस से बचाव हेतु माॅस्क बांटे गए। इस दौरान समिति के अध्यक्ष इरशाद मंसूरी व उपाध्याक्ष मनोज कुमार चैहान ने कहा कि कोरोना वायरस से के लिए सतर्कता सबसे बेहतर उपाय है। उन्होंने कहा कि सतर्कता से ही इसके संक्रमण से बचा जा सकता है। अपने हाथों को साबुन या सेनेटाइजर से बार बार धोयें। घर व अपने आसपास के परिवेश को पूरी तरह साफ रखें। हल्का व सुपाच्य भोजन करें। सरकार व चिकित्सकों की सलाह का पालन करें। भीड़ में जाने से बचें। लाॅकडाऊन के नियमों का पालन करें। जिस प्रकार से जनता क्रफ्यू को सफल बनाने में सभी ने सहयोग दिया है।

उसी प्रकार लाॅकडाऊन को भी सफल बनाएं। इस दौरान हाजी शौकीन अहमद, राजीव सिंह, आफताब आलम, याहया खान, नवाब मंसूरी, नवाब अली अंसारी, हाजी शाहीन, प्रवेज, देवभूमि फल सब्जी व्यापार समिति के अध्यक्ष योगेंद्र कुमार माटा, उपाध्यक्ष हाजी यूनुस मंसूरी, हाजी आशिक हुसैन, हाजी शेरु अंसारी, तिलक राज शर्मा, भजनलाल, युवा आढ़ती समिति के सदस्य मनीष कुमार ढींगरा, गुलफाम गौड़, मुरशद ख्वाजा, खुशनसीब अंसारी, सुनील अस्थाना, आजाद मंसूरी, शाहनवाज मंसूरी, चंद्रपाल कश्यप, जमशेद अली,अमित मेहता, राजीव चैहान, राशिद मंसूरी, विजय टुटेजा, आसीम हुसैन, पार्षद रियाज खान उर्फ मुन्नू व मंडी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह, अजय यादव आदि शामिल रहे। 

—————————- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *