कोरोना से बचने के लिए गाइडलाईन का पालन करें-चंद्रमोहन कौशिक

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 20 सितम्बर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सावक मंच के संयोजक चंद्रमोहन कौशिक ने हरिद्वार में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे खतरे एवं संक्रमण से हो रही दर्दनाक मौत पर चिंता जताते हुए हरिद्वार वासियों से कोरोना संक्रमण को अति गंभीरता से लेने की अपील करते हुए कहा कि जब तक कोरोना संक्रमण की वैक्सीन नहीं आ जाती। तब तक प्रत्येक नागरिक अपनी एवं अपने परिवार कि सुरक्षा के लिए सरकार की गाइडलाइन का पूर्णतया पालन करे।

उन्होंने कहा कि तीर्थ नगरी में यात्रियों के धीरे धीरे आवागमन से कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इसलिए ऐसे समय में धैर्य एवं सावधानी से ही संक्रमण से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने के लिए जितना जरूरी व्यापार है। उतना ही जरूरी जीवित रहना भी है। यदि जीवन रहेगा तो व्यापार एवं अन्य कार्य भी होते रहेंगे।

जीवन ही नहीं रहेगा तो सब चीजें व्यर्थ  है। क्योंकि जान है तो जहान है! उन्होंने कहा कि सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए संक्रमण से बचाव के लिए मास्क अवश्य पहनें एवं 2 गज की दूरी बनाकर अपने कार्यों को संपन्न करें। सेनीटाइज एवं साबुन से थोड़ी थोड़ी देर बाद हाथ साफ करते रहें। यदि आवश्यक ना हो तो भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी जाने से बचें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *