कोरोना वायरस की सबसे बेहतरीन दवाई……

Social
Spread the love

गरीब असहायो की दिल खोलकर करें मदद :मौलाना आरिफ

मौलाना आरिफ ने कहा कि इस वक्त हमारा औ मूल्क और सारी दुनिया कोरोनावायरस की लपेट में है कोरोना वायरस एक बीमारी नहीं है बल्कि अल्लाह की तरफ से एक आजाब है दुनिया में जब अल्लाह की तरफ से आजाब आते हैं जब इंसान इंसान का दुश्मन बन जाता है । हर तरफ गरीब आदमी जुल्म का शिकार हो जाता है। हर ताकतवर आदमी गरीब आदमी पर जुल्म करता है । जुल्मों का मुल्कों के अंदर बोलबाला हो जाता है। मुल्कों के अंदर इंसाफ खत्म हो जाता है और अल्लाह की नाफरमानिया खुल्लम-खुल्ला बढ़ने लगती है। ऐसे वक्त के अंदर अल्लाह की रहमत को जोश आता है और फिर वह अपने बंदो को आजमाइश और इम्तेहान के दौर से गुजरता है इसलिए यह कोरोनावायरस अल्लाह की तरफ से एक आज़ाब है और इसे टालने का सबसे बेहतरीन इलाज यह है कि हम अपने अल्लाह को राजी करने की कोशिश करें ।

अल्लाह की नाफरमानी ना करें ।गुनाहों से अपने आप को बचाएं और नमाजो का अपने घरों के अंदर एहतमाम करें दुआ व अस्तगफार, जो अल्लाह ने इतनी कीमती चीज हमें दी है कि अगर इंसान की जिंदगी के अंदर लाखों-करोड़ों गुनाह हो और इंसान एक मर्तबा सच्चे दिल से दुआ कर ले। तो अल्लाह ताला उनके सारे गुनाहों को माफ कर देता है ।इसलिए हमें अल्लाह की तरफ झुकने की जरूरत है अल्लाह को राजी करने की कोशिश करें ।

कोरोना वायरस से बचाव की दवाई

मौलाना आरिफ ने कहा कि जो हकूमत की तरफ से हिदायत मिल रही है कि हम लोग अपने आपको भीड़भाड़ वाले इलाके से बचाएं क्योंकि दुनिया में अभी किसी भी मुल्क में करोना वायरस से लड़ाई लड़ने की दवा नहीं है उन्होने कहा कि सबसे बेहतरीन दवा यही है कि भीड़भाड़ के इलाकों से अपने आप को दूर रखें ।अपने घरों में बैठे रहे। हर ऐसी जगह जहां भीड़ भाड़ हो रही हो।वहां से अपने आप को बचा कर रखें ।यह हमारा अपने ऊपर बहुत बड़ा एहसान होगा ।हम खुद भी बचेंगे और दूसरों को भी बचा कर रखेंगे।

मौलाना आरिफ ने इस बात को सबसे अहम बताया कि जनता कर्फ्यू 31 मार्च से हटाकर 15 अप्रैल तक कर दिया गया है यह एक लंबा समय है इसलिए हमारे मोहल्ले शहरों में एक बड़ी तादाद उन गरीब लोगो की भी है जो रोजाना कमाने और खाने का काम किया करते है यकीनन यह वक्त उन लोगों के लिए बहुत तकलीफ दे रहा है उन्होने लोगो से गुजारिश कि ,खासतौर से उन लोगो से जो मालदार व संपन्न हैं कि वे अपने तिंजोरी के दरवाजों को खोलें और अपने माल को ऐसे गरीबों पर इस्तेमाल करें ।क्योंकि इंसानियत की खिदमत करना ही सबसे बड़ी इबादत है हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की एक हदीस से रिवायत है कि” तुम में सबसे अच्छा इंसान वह है जो इंसानियत की खिदमत करें”। अल्लाह ताला ने फरमाया है कि” सारी मखलूक अल्लाह का कुनबा है “।उन्होने कहा कि अपने मोहल्लों गलियों मे इस चीज को नजर में रखें कि कौन लोग गरीब है और कौन जरूरतमंद है उनकी किस तरीके से उसकी मदद की जा सके । मौलाना आरिफ ने कहा कि इसमें हमारा कोई हिंदू भाई हमारा पड़ोसी है तो उस की दिल खोलकर मदद करनी चाहिए।

खाद्य सामग्री वितरित करते पार्षद इसरार अहमद

उन्होने बताया कि हमारे पार्षद इसरार अहमद व उनकी टीम जो गरीब असहाय लोगो की मदद मे जुटी हुइ है वह मोहल्ला -मोहल्ला गली–गली जाकर के सभी लोगों की मदद करने मे लगे हुए हैं मौलाना आरिफ ने कहा कि आप लोगों को पैसा देकर भी उनकी मदद कर सकते हैं। अपनी अपनी जगह पर रहकर अपने मोहल्लों में भी सबकी मदद कर सकते हैं ।यह इंसानियत की सबसे बड़ी खिदमत होगी। आप सब अल्लाह के नेक बंदो में शुमार हो जाएंगे। अपने गरीब भाइयों को बिल्कुल मैहरूम ना करें । हर हालात में उनकी बढ़-चढ़कर मदद करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *