गोष्ठी का आयोजन कर तंबाकू से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 20 जून। आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट्ट में बहुउदय लोक सेवा संस्थान द्वारा तंबाकू मुक्त संस्थान पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में बालाजी सेवा संस्थान के डिवीजनल काॅर्डिनेटर नेपाल सिंह ने बताया कि शिक्षण संस्थान जैसे सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू का सेवन और अन्य तंबाकू उत्पाद बिल्कुल प्रतिबंधित है। इसके लिए शिक्षण संस्थान की ओर से 200 रूपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि शिक्षण संस्थानों के 200 मीटर के दायरे में कोई भी दुकानदार तंबाकू युक्त पदार्थ नहीं बेच सकता है। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि आदर्श बाल सदन इंटर कालेज में तंबाकू से होने वाले खतरे और उसकी बीमारियों के बारे में समय-समय पर छात्र-छात्राओं को अवगत कराया जाता है और विद्यालय में तंबाकू का सेवन पूर्णतया प्रतिबंधित है। बहुउदय लोक सेवा संस्थान के अध्यक्ष मनोज कुमार पाल ने बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर ग्राम पंचायतों में भी तंबाकू मुक्त अभियान चलाया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से फेरूपुर, बिशनपुर कुंडी, कटारपुर, बहादुरपुर जट्ट, चांदपुर, बहादरपुर जट आदि अभियान चलाकर ग्रामीणों को तंबाकू के सेवन से स्वास्थ्य पर होने दुष्प्रभावों के विषय में जागरूक किया गया है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से सुनील राणा, विनोद कुमार, विकास कुमार, वीर सिंह, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *