लौह पुरूष सरदार पटेल की जयंती पर जिला प्रशासन ने किया कार्यक्रमों का आयोजन

Uncategorized
Spread the love

राहत अंसारी


अपर जिला अधिकारी ने दिलायी राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, सुरक्षा तथा सत्यनिष्ठा की शपथ
हरिद्वार, 31 अक्तूबर। लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती जनपद में ’’राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में धूमधाम से मनाई गयी। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट के डा.भीमराव अंबेडकर चौक से रैली निकाली गयी। रैली को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पीएल शाह अपर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

रैली का समापन पुलिस लाइन रोशनाबाद में हुआ। इसके अलावा कलेक्ट्रेट परिसर से दूधाधारी चौक तक एनसीसी कैडेटों की रैली भी निकाली गयी। विभिन्न मार्गो से होते हुए रैली भल्ला कालेज स्टेडियम में आकर संपन्न हुई। रैली में भाग लेने वाले एनसीसी कैडेटों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। बालक-बालिकाओं की अलग-अलग मैराथन दौड़ (रन फार यूनिटी) का समापन रोशनाबाद स्टेडियम में हुआ। रैली में पुरूष व महिला वर्ग के प्रथम पांच प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पी.एल.शाह तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने कलक्ट्रेट में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। इस मौके पर अपर जिला अधिकारी पी.एल. शाह ने लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के स्वतंत्रता संग्राम एवं एकीकृत भारत के निर्माण में योगदान पर प्रकाश डालते हुए जिला प्रशासन की ओर से एकता दिवस की बधाई दी तथा राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, सुरक्षा तथा सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी। अपर जिलाधिकारी ने इसके बाद कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित मार्चपास्ट की सलामी ली।

तत्पश्चात हीलियम गैस के तीन रंगों-केसरिया, हरे तथा सफेद गुब्बारों को भी आकाश में छोड़ा। इस अवसर पर पर्यावरण की सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारियों व कर्मचारियों ने वृक्षारोपण भी किया। कार्यक्रम में प्रभारी अधिकारी कलक्ट्रेट सुश्री संगीता कनौजिया, जिला विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह चैहान, रेडक्रास सचिव डा.नरेश चैधरी, आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा कैन्तूरा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दीपचन्द्र दीवान, सहायक खेल अधिकारी वरूण वेलवाल, हाकी कोच सुश्री शिखा बिष्ट, बिक्रम सिंह, जिला प्रशासन के अधिकारीगण एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *