डा. निशंक को ‘मैथिलीशरण गुप्त सम्मान’ मिलने पर पारिजात ने दी बधाई

Uttarakhand
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार। विश्वविख्यात कवि, साहित्यकार एवं हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक को राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जन्म जयन्ती के अवसर पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय तथा मैथिलीशरण गुप्त महाविद्यालय द्वारा ‘मैथिलीशरण गुप्त सम्मान से विभूषित किये जाने पर हरिद्वार के पारिजात साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच के कवियों और साहित्यकारों ने बधाई दी है।
डा. निशंक को यह सम्मान गत बुधवार को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में आयोजित एक समारोह में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति डा. मुकेश पाण्डेय और स्व. मैथिलीशरण गुप्त के पौत्र वैभव गुप्त ने प्रदान किया है। पारिजात ने एक प्रस्ताव पास कर एक बधाई संदेश डा. निशंक को भेजा है, जिसमें कहा गया है, कि ‘आपको मैथिलीशरण गुप्त सम्मानित से विभूषित किये जाने से समूचा हिन्दी जगत स्वयं को सम्मानित अनुभव कर रहा है। हमें विश्वास है, कि आपके नेतृत्व में हिन्दी साहित्य, विशेषकर काव्य जगत, को नये-नये आयामों की उपलब्धियाँ हासिल होंगी।’
डा. रमेश पोखरियाल निशंक को बधाई देने वालों‌ में पारिजात साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष सुभाष मलिक, सचिव भूदत्त शर्मा, साधुराम पल्ल्व, नीता नैयर, अरुण कुमार पाठक, डा. नरेश मोहन, प्रेम शंकर शर्मा ‘प्रेमी’, सोनेश्वर कुमार ‘सोना’, डा. मनु शिवपुरी, डा. कल्पना कुशवाहा, कंचन प्रभा गौतम, डा. सुशील कुमार त्यागी ‘अमित’, पं. ज्वाला प्रसाद शांडिल्य ‘दिव्य’, रविन्द्र ‘गुल, अभिनन्दन ‘अभि रसमय’, महेन्द्र कुमार माही, अरविन्द दुबे, देवेन्द्र कुमार मिश्र, इमरान बदायूँनी, डा. मीरा भारद्वाज, महेश भट्ट, राजकुमारी थर्रान आदि प्रमुख हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *