ऑस्ट्रेलिया उच्चायुक्त ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर डा.निशंक से की वार्ता

Haridwar News
Spread the love

,तनवीर


नई शिक्षा नीति भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शैक्षिक सहयोग बढ़ाने में मददगार – बैरी फैरेल

हरिद्वार, 30 अगस्त। पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने देहरादून में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी फैरल से मुलाकात की। उच्चायुक्त बैरी फैरेल ने गुणात्मक और नवाचार युक्त नीति एनईपी-2020 की सराहना करते हुए आशा प्रकट की कि नई शिक्षा नीति भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शैक्षिक सहयोग बढ़ाने में मददगार साबित होगी

उच्चायुक्त ने दोनों देशों द्वारा एक दूसरे देशों की उपाधियों (डिग्री) को मान्यता देने की दिशा में डा.निशंक की भूमिका और योगदान के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने डा.निशंक द्वारा कोविड संकट के दौरान आनलाइन शिक्षा के माध्यम से करोड़ो विद्यार्थियों को सफलता पूर्वक जोड़ने के प्रयासों पर भी प्रकाश डाला। फेरल ने कहा कि शिक्षा मंत्री रहते हुए, ज्ञान स्पार्क योजना के माध्यम से डॉ.निशंक ने भारत ऑस्ट्रेलिया शैक्षिक सहयोग को नए आयाम दिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के भारत उच्चायुक्त ने उत्तराखण्ड और ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न राज्यों के बीच सहयोग बढ़ाने पर बल दिया। डा.निशंक ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि नई शिक्षा नीति की ऑस्ट्रेलिया सहित पूरे विश्व मे सराहना हो रही है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को उत्तराखंड में पर्यावरण, जैव प्रौद्योगिकी, पर्यटन, मेडिकल टूरिज्म, आयुर्वेद उत्पाद एवं फार्मा के क्षेत्र मे सहयोग और निवेश करने का न्यौता दिया। डा.निशंक ने कहा कि उत्तराखंड विश्व में योग, आयुर्वेद और अध्यात्म की राजधानी है।

हमें इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य करने की आवश्यकता है। डा.निशंक ने जैव विविधता, मौसम परिवर्तन, जड़ी बूटी, पशु पालन के क्षेत्र में संयुक्त शोध प्रोजेक्ट करने पर भी जोर दिया। ऑस्ट्रेलिया द्वारा कौशल विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किये जाने के लिए भी डा.निशंक ने सराहना की। उन्होंने विश्वास प्रकट किया कि ऑस्ट्रेलिया ऐसी प्रौद्योगिकी, ऐसे कौशल का विकास करने में मदद करेगा जो हिमालय की संवेदनशीलता के अनुकूल हो।

इस अवसर पर डा.निशंक को ऑस्ट्रेलिया आने का निमंत्रण भी दिया गया। ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त ने कहा कि उत्तराखंड के पास जनशक्ति है और ऑस्ट्रेलिया के पास तकनीक, जिसका साथ मिलकर उपयोग किया जा सकता है। राजनीति में ऐसे व्यक्तित्व कम हैं जिन्होंने साहित्य के साथ शांति सद्भाव फैलाने का कार्य किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *