युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं नेता सुभाषचंद्र बोस-डा.सुनील बत्रा

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 23 जनवरी। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 128वीं जयन्ती के अवसर पर एसएमजेएन कालेज में शौर्य दीवार पर देश के वीर शहीदों को नमन कर छात्र-छात्राओं को रक्तदान करने की शपथ दिलायी गयी। कालेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि नेता जी ने देश की आजादी हेतु आह्वान किया था कि तुम मुझे रक्त दो मै तुम्हें आजादी दूंगा। डा.बत्रा ने बताया कि किस प्रकार नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने अंग्रेजी शासन के विरूद्ध स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन को बढ़ाकर ‘आजाद हिन्द फौज’ का गठन किया। डा.बत्रा ने कहा कि नेताजी की जीवनी एवं कठोर त्याग आज के युवाओं के लिए बेहद ही प्रेरणास्रोत हैं।

छात्र कल्याण अधिष्ठाता एवं आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के डा.संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस बहु आयामी व्यक्तित्व के स्वामी थे। इस अवसर पर नासिक में हुए 27वें यूथ फैस्टविल में जनपद हरिद्वार का प्रतिनिधित्व करने वाली कालेज की छात्रा कु.अर्शिका को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और कालेज यूथ आईकान से नवाजा गया।

इस अवसर पर डा.जेसी आर्य, डा.विजय शर्मा, डा.मनमोहन गुप्ता, डा.जगदीश चन्द्र आर्य, डा. मनोज कुमार सोही, डा.शिवकुमार चैहान, वैभव बत्रा, अंकित बन्सल, डा.सरोज शर्मा, डा.मोना शर्मा, डा.लता शर्मा, डा.आशा शर्मा, डा.विनीता चैहान, डा.सुषमा नयाल, डा.पूर्णिमा सुन्दरियाल, विनीत सक्सेना, प्रिंस श्रोत्रिय, मोहनचन्द्र पाण्डेय, डा.रुचिता सक्सेना, डा.रेणु सिंह, सुश्री शाहीन, डा.पल्लवी, दिव्यांश शर्मा, यादवेन्द्र सिंह, पदमावती तनेजा, कार्यलय अधीक्षक एमसी पांडे, राजकुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *