एकजुट प्रयासों से ही कोरोना को हराया जा सकता है-अशोक अग्रवाल

Haridwar News
Spread the love


अमरीश

हरिद्वार, 9 मई। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के संस्थापक अशोक अग्रवाल ने सामाजिक संगठनों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की इस लड़ाई में आम जनमानस व कोरोना पीड़ितों को भरपूर सहयेाग प्रदान करें। सरकारी व निजी चिकित्सालयों में होने वाले उपचार की जानकारियां लोगों से साझा करें। जिससे कोरोना मरीजों को तत्काल इलाज उपलब्ध हो सके। समय रहते कोरोना संक्रमितों की जान पर मंडरा रहे खतरे को टाला जा सके। अशोक अग्रवाल ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कोविड अस्पतालों की सूची सार्वजिनक की जाए।

जिससे लोगों को अपने आसपास के अस्पताल के विषय में जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी वैश्विक संकट है। एकजुट होकर ही इस संकट से निपटा जा सकता है। इसलिए अपने आसपास के लोगों का ध्यान रखें। कोरोना नियमों का पालन करते हुए गरीब जरूरतमदों की मदद करें। आज गरीब मजदूर वर्ग भारी संकट में है। रोजगार नहीं मिलने से गरीब मजदूर परिवार के लिए दो वक्त का भोजन भी नहीं जुटा पा रहे हैं। ऐसे में सभी को आगे आकर गरीबों की मदद करनी चाहिए। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र अपनी और से यथासंभव मदद करने का प्रयास कर रहा है। लेकिन अन्य संगठनों को भी आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। एकजुट प्रयासों से ही कोरोना को हराया जा सकता है और गरीबों की मदद की जा सकती है। अशोक अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों के हितों में राज्य सरकार को बड़ा दिल दिखाते हुए मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों को आर्थिक पैकेज की घोषणा तत्काल की जानी चाहिए।

व्यापारी भी हमेशा ही सरकार का सहयोग करता चला आ रहा है। दो वर्ष से लगातार व्यापारी मंदी की मार झेल रहा है। लाॅकडाउन कोरोना क्रफ्यू के चलते व्यापारियों के रोजगार ठप्प हो चुके है। सरकार को आर्थिक पैकेज की घोषणा तत्काल करनी चाहिए। जय भगवान गुप्ता, महावीर प्रसाद मित्तल भी लगातार कोरोना मरीजों की जरूरतों को पूरा करने में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *