नामांकन डयूटी मे तैनात पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने जारी किए निर्देश

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 21 जनवरी। एसएसपी डा.योगेंद्र सिंह रावत ने नामांकन ड्यटी में तैनात किए गए पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निदेश जारी किए हैं। पुलिस लाईन रोशनाबाद में नामांकन के दौरान तैनात किए गए पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुए एसएसपी डा.योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सभी पुलिसकर्मी निर्धारित वर्दी एंव कोविड नियमों का पालन करे तथा चुनाव कार्ड अपने पास रखें। अपनी डयूटी के प्रति पूर्ण जानकारी रखें।

नामांकन परिसर में बैरियर पर प्रत्येक व्यक्ति को चैक करने के पश्चात ही नामांकन परिसर मे ंप्रवेश दें। बिना अनुमति पास के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया जाए। एसएसपी ने कहा कि नामांकन परिसर में उम्मीद्वार के साथ केवल दो व्यक्तियों को ही अन्दर प्रवेश करने की अनुमति है। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं करना चाहिए। नामांकन के लिए आने वाले उम्मीद्वारों की बेरियरों से प्रवेश एंव प्रस्थान के समय विडियो ग्राफी अवश्य की जाये। किसी भी उम्मीदार के साथ कोई भी व्यक्ति अस्लाह या अवैध वस्तु के प्रवेश नहीं करेगा चाहे उसका निजी अस्लाह ही क्यों न हो।

किसी भी उम्मीद्वार के साथ कोई भी सुरक्षाकर्मी शस्त्र के साथ नामांकन परिसर में प्रवेश नहीं करेंगे। उम्मीदारों के साथ आये सभी वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही पार्क करवाया जाये। वाहनों का जिन स्थानों बैरियरों से आगे जाना प्रतिबन्धित है। यदि वहां से आगे कोई वाहन जाता है तो इसके लिये सम्बन्धित ड्यूटी प्रभारी जिम्मेदार होगा। ड्यूटी के दौरान अनावश्यक मोबाईल का प्रयोग नहीं करेंगे न ही अनावश्यक वार्तालाप करेंगे।

सम्बन्धित ड्यूटी प्रभारी समय-समय पर ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल से तालमेल करते हुए उनका उचित मार्गदर्शन करते रहेंगे। कोई भी कर्मचारी अपने प्रतिस्थानी के आने से पूर्व अपना ड्यूटी प्वांइट नहीं छोड़ेगा। किसी भी कर्मचारी को ड्यूटी के दौरान कोई समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल अपने ड्यूटी प्रभारी को उसकी सूचना देने के उपरान्त अग्रिम आदेश लेकर ही ड्यूटी प्वाइंट छोड़ेगा। ड्यूटी में किसी भी लापरवाही, शिथिलता बरते जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कडी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

सभी अधिकारी, कर्मचारी आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए शालीनतापूर्वक अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। कोई भी अधिकारी, कर्मचारी किसी भी पार्टी के कार्यकर्ता से किसी भी प्रकार का सम्पर्क नहीं करेंगे, चाहे वह किसी भी पार्टी का उम्मीदार क्यों न हो अन्यथा कि दशा में उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। नामांकन के दौरान किसी भी व्यक्ति के कोविड़ नियमों का पालन नहीं करते पाये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाये। नामांकन के दौरान किसी भी प्रकार की शान्ति व्यवस्था प्रभावित होने अथवा अव्यवस्था होने पर उसकी विडियोग्राफी करेगें।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के लिए 4 पुलिस उपाधीक्षक, 4 इंस्पेक्टर, 31 सब इंस्पेक्टर, 11 हेडकांस्टेबल, 120 कांस्टेबल, 30 महिला कांस्टेबल के साथ एक सेक्शन पीएसी तैनात की गयी है। इसके अलावा एक आंसु गैस यूनिट व एक फायर यूनिट भी तैनात की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *