फरार आरोपी की सूचना देने वाले को उत्तरांचल पंजाबी महासभा देगी दस हजार ईनाम 

Haridwar News
Spread the love

गौरव रसिक

हरिद्वार, 24 दिसंबर। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार से मिलकर परिवार को ढाढस बंधाया। उत्तरांचल पंजाबी महासभा की ओर से फरार आरोपी की सूचना देने वाले को दस हजार रूपए पुरूस्कार देन की घोषणा भी की। अध्यक्ष प्रमोद पांधी, प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने कहा कि पीड़ित परिवार को तुरंत न्याय मिलना चाहिए। जो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। उसे रिमाण्ड पर लेकर कड़ाई से पूछताछ की जाए।

साथ ही फरार आरोपी के घर को कुर्क किया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को फरार आरोपी को पकड़ने के लिए अनुभवी अधिकारियों की टीमें लगा देनी चाहिए। आरोपी किसी भी सूरत में बचने नहीं चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस को असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए सत्यापन अभियान भी निरंतर चलाने चाहिए। जिससे शहर में इस प्रकार की घटनाएं ना हों। साथ ही ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए।

जिससे समाज में व्याप्त भय समाप्त हो सके। सुनील अरोड़ा ने कहा कि उत्तरांचल पंजाबी महासभा पीड़ित परिवार के साथ न्याय की लड़ाई लड़ने को तैयार है। जो भी फरार आरोपी के संबंध में पुलिस को सूचना देगा। उसे दस हजार रूपए ईनाम दिया जाएगा। राजू ओबराय, राम अरोड़ा व कामिनी सड़ाना ने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनर्रावृत्ति नहीं होनी चाहिए। ऐसी घटनाओं से समाज में भय का वातावरण पैदा हो रहा है। लोग अपनी बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। इस अवसर पर सुरेश कोचर, संजय अरोड़ा, लव दत्ता, नवीन नागपाल, अनिल पुरी, प्रवीण गाबा, कुंज भसीन, मोनिका चुघ, मीनाक्षी छाबड़ा, दीपिका भारद्वाज, स्वाति भाटिया, निधि चावला, अंजू ओबराय, वीना, ज्योति आहूजा, पूनम मखीजा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *