विडियो :-गंगा घाटों पर हुड़दंग करने वालों की अब खैर नहीं

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी

हर की पौड़ी सहित विभिन्न गंगा घाटों पर ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देशों पर गंगा घाटों पर हुड़दंग नशा एवं गंदगी फैलाने वालों की अब खैर नहीं है। गंगा घाटों पर रोजाना होने वाली असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए ऑपरेशन मर्यादा चलाया जा रहा है ।गंगा घाटों पर 24 घंटे 10 पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है।बाहरी राज्यों से आने वाले कुछ असामाजिक तत्व गंगा घाटों पर मां गंगा की मान मर्यादाओं का ध्यान नहीं रखते हैं।

गंगा घाटों पर हुक्का गुड-गुडाना, नशे का सेवन एवं महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। गंगा घाटों की मान मर्यादाओं को बनाए रखने के लिए विशेष अभियान के तहत हुड़दंग करने वाले युवकों के खिलाफ अब पुलिसकर्मी कानूनी कार्रवाई करेंगे।जहां एक ओर ऑपरेशन मर्यादा के तहत की जा रही कार्रवाई से स्थानीय लोगों एवं व्यापारियों में राहत है स्थानीय लोग हैं पुलिस की इस मुहिम की प्रशंसा कर रहे हैं पुलिस द्वारा हुड़दंग करने पर युवकों को धर्म नगरी की मान मर्यादाओं के प्रति भी जागरूक करने जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं।

पुलिस अधिकारी गंगा घाटों पर असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए युवकों को धर्म एवं संस्कृति के प्रति सजग कर रहे हैं तीर्थ पुरोहित उज्जवल पंडित ने ऑपरेशन मर्यादा अभियान की प्रशंसा की और कहा कि तीर्थ स्थली पर अमर्यादित क्रियाकलाप किसी भी सूरत में सहन नहीं किए जाएंगे गंगा घाटों पर नशा एवं गंदगी करना शोभा नहीं देता है ।तीर्थ स्थली पर धार्मिक क्रियाकलाप ही होने चाहिए युवाओं को अपनी सनातन संस्कृति की मान मर्यादाओं का ध्यान रखना होगा उज्जवल पंडित ने महानिदेशक अशोक कुमार के ऑपरेशन मर्यादा की प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *