वार्डो में सफाई व पथ प्रकाश व्यवस्था कराने की मांग की

Politics
Spread the love

गौरव रसिक

हरिद्वार, 18 मई। जगजीतपुर वार्ड नं.57 के पार्षद मनोज प्रालिया ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर नगर निगम क्षेत्र में शामिल किए गए नए वार्डो में सफाई व पथ प्रकाश व्यवस्था के प्रबंध किए जाने की मांग की है। मनोज प्रालिया ने कहा कि जगजीतपुर क्षेत्र के सभी वार्डो में प्रतिदिन बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों का आना जाना लगा हुआ है। जिससे कोरोना वायरस का खतरा बन रहा है। वार्डो में गंदे पानी की निकासी का कोई इंतजाम नहीं है। गंदा पानी खाली प्लाटों में इकठ्ठा हो रहा है। गंदे पानी में पैदा हो रहे मच्छरों की वजह से संक्रामक रोग फैलने की संभावना भी बढ़ रही है। वार्डो में कूड़ा भी कई कई दिन तक नहीं उठाया जाता है। जिससे वातावरण दूषित हो रहा है।

कूड़े से उठने वाली दुर्गन्ध के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि क्षेत्र के सभी वार्डो में सप्ताह में दो बार सेनेटाइजेशन किया जाना चाहिए। मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए अलग से दो फोगिंग मशीन की व्यवस्था की जाए। जिससे वार्डो में सुचारू रूप से फाॅगिंग हो सके। कूड़ा उठाने के लिए वाहन की व्यवस्था की जाए। सभी वार्डो में नियमित रूप से सफाई व्यवस्था लागू की जाए तथा पथ प्रकाश व्यवस्था के लिए सभी वार्डो में एलईडीज लाइट लगायी जाए तथा कुम्भ मेला निधि के अंतर्गत प्रत्येक वार्ड में 1-1 करोड़ रूपए के विकास कार्य कराए जाएं। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *