बधाई के पात्र हैं सेवा कार्यो में जुटे उद्योगपति- कौशिक

Haridwar News
Spread the love

नौशाद खान

हरिद्वार, 18 मई। पूरे देश मे कोरोना के कारण लॉकडाउन के असर से लोगो को खासी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि कई राज्यो में पहले की स्थिति से थोड़ी बहुत राहत जरूर मिल रही है। तो वही उत्तराखंड के हरिद्वार में इंडस्ट्री के लोग भी जनता को राहत देने के लिये लगातार भोजन उपलब्ध करवा रहे है।इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने हरिद्वार की सबसे पुरानी इंडस्ट्री हरिद्वार इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा आयोजित भोजन वितरण समापन कार्यक्रम में शिरकत कर उद्यमियों को बधाई का पात्र बताते हुए कहा कि कोविड 19 महामारी के दौरान सामाजिक संस्थाओं के साथ साथ इंडस्ट्री का भी बहुत बड़ा सहयोग जनता को राहत देने के लिये मिला है। लॉकडाउन का तीसरा चरण पूरा होने जा रहा है। आवश्यकता पड़ी तो इंडस्ट्री ऐसे ही समाज की सेवा में जुटेगी ऐसी मुझे पूरी उम्मीद है। उन्होंने कहा लोग गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क का प्रयोग करें।

सावधानियां बरते तभी हम कोविड 19 के खतरे से बच पाएंगे। पिछले एक महीने से हरिद्वार में कोरोना का कोई मरीज नही आया है। इसलिये नई गाइडलाइन जारी होने पर ही हरिद्वार को किस जोन में रखा जायेगा। तभी कुछ कह पाना उचित होगा। इस दौरान हरिद्वार इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से लोगो की मदद के लिये 30 मार्च से लगातार गरीबो को भोजन वितरित किया जा रहा है। जो कि 17 मई तक लगातार जारी रहा और अगर आगे भी जरूरत होगी पूरी एसोसिएशन के सदस्य ऐसे ही सेवा कार्य मे जुटे रहेंगे।

एसोसिएशन के महामंत्री विनीत धीमान का कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रतिदिन 1 हजार गरीब व जरूरतमंद लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भोजन वितरण किया गया। राज्य सरकार द्वारा कोरोना को हराने के लिये बेहतर प्रयास किये जा रहे है। उम्मीद है जल्द ही हम इस कोरोना महामारी की जंग को जीत जाएंगे। इस दौरान कोषाध्यक्ष सुरेश फुलवानी, उपाध्यक्ष सुखदेव सिंह, सदस्य अंकुर मित्तल, मनोरंजन सुब्रधि, राजीव परुथी, गुरमीत सिंह आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *