गीता भवन ट्रस्ट सोसाइटी के प्रतिनिधि मंडल ने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात

Uncategorized
Spread the love

तनवीर

पावन धाम आश्रम की संचालक गीता भवन ट्रस्ट सोसाइटी के प्रतिनिधि मंडल ने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उन्हें आगामी गंगा दशहरा के अवसर पर हरिद्वार आने का निमंत्रण दिया तथा आश्रम के द्वारा किये जा रहे लोक कल्याण के कार्यों से भी अवगत कराया। संस्था के महामंत्री सुनिल गर्ग व कंट्रोलर ट्रस्टी अंशुल श्रीकुंज ने बताया की आगामी 30 मई को गंगा दशहरे के दिन पावन धाम आश्रम में माँ गंगा की दिव्य मूर्ति स्थापित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री धामी, हरिद्वार सांसद कई विधायकों सहित अनेक गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा अनेक संत महात्मा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
पावन धाम आश्रम का शीश महल मंदिर हरिद्वार का एक प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल है जहाँ प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु कांच के मंदिर के दर्शन करने आते हैं।
सुनिल गर्ग व अंशुल श्री कुंज ने बताया कि मंदिर में कई देवी देवताओं भव्य मूर्तियाँ स्थापित है इसी क्रम में माँ गंगा की भव्य मूर्ति स्थापित की जा रही है । मूर्ति को जयपुर के कारीगरों ने बनाया है। उन्होंने बताया की इसके अतिरिक्त संस्था द्वारा कई लोक कल्याण के प्रकल्प भी चलाये जारहे हैं।

पिछले वर्ष एक विशाल कैंसर जागरूकता एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे हजारों लोगो की निशुल्क कैंसर जांच की गई थी । इसी क्रम में संस्था द्वारा आश्रम परिसर में शीघ्र ही एक चैरिटेबल डायग्नोस्टिक सेंटर भी खोला जायेगा, जिसमे बेहद कम दरों में पैथोलॉजी, एक्स-रे, सिटी स्कैन, एम.आर.आई, अल्ट्रासाउंड आदि जांच की सुविधा लोगों को दी जाएग।| मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान टिहरी से भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *