हरिद्वार को नशा मुक्त बनाने की पहल करते हुए केमिस्टों ने ली प्रतिबंघित दवाएं नहीं बचने की शपथ,देखे विडियो

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 14 नवम्बर। हरिद्वार केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा हरिद्वार को नशा मुक्त बनाने के लिए पहल की है। इसके तहत रविवार को शहीद भगत सिंह घाट पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथी ड्रग कंट्रोलर एसएस भंडारी, ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती व एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में केमिस्टों ने प्रतिबंध दवाओं को नहीं बेचने की शपथ ली।

साथ ही यह भी शपथ ली कि मेडिकल स्टोर का बोर्ड लगाकर नशीली दवाएं बेचने वालों के खिलाफ विगाग और एसोसिएशन की और से कार्यवाही की जाएगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर हरिद्वार को नशा मुक्त बनाने के लिए केमिस्ट एसोसिएशन ने सराहनीय पहल की है। सभी को इसका स्वागत करते हुए सहयोग करना चाहिए।

युवाओं का कोमल मन सहज ही नशे की चपेट में आ जाता है। इसलिए सभी को अपने बच्चों पर नजर रखने के साथ उन्हें नशे के दुष्प्रभावाओं से अवगत कराते हुए नशे की लत से दूर रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए। एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित गर्ग, महामंत्री अनिल अरोड़ा व कोषाध्यक्ष पंकज गोयल ने कहा कि सभी मेडिकल स्टोर स्वामी प्रतिबंधित दवाओं के प्रति सचेत रहें तथा इस बात का ध्यान रखें कि नशीली दवाओं की बिक्री ना हो

विभाग को भी अर्हता नहीं रखने वाले मेडिकल स्टोर पर नजर रखने के साथ आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए। इस अवसर पर चंद्रशेखर कुर्ल, सत्येंद्र चैधरी, अनिल झाम, विशाल अनेजा, अतुल जैन आदि सहित बड़ी संख्या में केमिस्ट मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *