काले जादू के नाम पर किए गए सनसनीखेज कांड का हरिद्वार पुलिस ने किया पूरा पर्दाफ़ाश

Crime
Spread the love

तनवीर

लालच के भंवर में फंस एक को गंवानी पड़ी जान और दूसरा बामुश्किल खुद को बचाने में हुआ कामयाब

हरिद्वार। गंगनहर में धक्का देकर अपने मित्र को मौत के घाट उतारने के आरोपित को पुलिस ने घटना के 48 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है। काले जादू के चक्कर में पड़कर व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी। जबकि दूसरे ने बामुश्किल अपनी जान बचायी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

14 जनवरी को थाना कलियर में शादाब पुत्र अल्ताफ निवासी पाकबड़ा मुरादाबाद उत्तर प्रदेश ने तहरीर देकर उसके पिता अलताफ और हसनैन को जिशान पर आरोप लगाते हुए नहर में धक्का देकर डुबा देने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। इस दौरान हसनैन किसी तरह से बच गया था। पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस टीम जांच करते हुए 48 घंटे के अंदर आरोपी जीशान पुत्र बन्ने निवासी मुबरिकपुर बन्द थाना असमोली जनपद संभल उ.प्र. को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 50 हजार रुपये भी बरामद किए हैं

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक अल्ताफ प्रॉपर्टी का काम करता था। जिशान को पैसों की आवश्यकता थी, तो जिशान ने अलताफ को बताया गया कि वह 41 दिन की ऐसी इबादत कर रहा है, जिसमें एक बैग के अन्दर कुछ रुपए रखने के बाद नदी के किनारे जाकर उसे कुछ पढ़ाई करनी पड़ेगी।जिससे उसके हाथ पर एक नंबर प्रदर्शित होगा। जिसे लिखकर बैग के अंदर रखने से बैग पूरी तरह रुपए से भर जाएगें। उन रुपए को केवल 22 दिन तक ही खर्च कर सकते हैं। उसके बाद वे रुपए खत्म हो जाएंगे। जिशान की बातों पर अल्ताफ को विश्वास होने पर लगभग एक-डेढ़ महीने पहले जिशान ने साढ़े चार लाख रुपए लाने के लिए कहा था। उसके बाद जिशान, अल्ताफ और इनका एक जानकार हसनैन तीनों कलियर आए ओर इल्मी पढ़ाई करने का ढोंग करने लगा। अल्ताफ को बताया गया कि अभी कुछ पढ़ाई की कमी की वजह से काम पूरा नहीं हो सका। घर जाकर पूरा काम किया जायेगा, फिर तीनांे वापस घर आ गए।

अल्ताफ के पैसे जिशान ने सारे अपनी बहन की सगाई में खर्च कर दिए थे, परन्तु अल्ताफ जिशान से पैसों का तकाजा कर रहा था। जिस पर जिशान ने योजना बनाई और फिर अल्ताफ को बोला की इन रुपए में 50 हजार रुपए की कमी है, हम लोगों को दुबारा कलियर जाना पड़ेगा। 13 जनवरी को सभी लोग कलियर आए और इल्मी पढ़ाई के लिए दोनों को लेकर नहर के किनारे बैठ गया। पढ़ाई का ढोंग करने लगा तथा दोनांे को आंखे बंद करने को कहा। इसी दौरान फिर मौका देखकर उसने अल्ताफ को नहर मे धकेल दिया। उसने हसनेन को भी धकेला, लेकिन वो संभल गया और जिशान मौके से बैग लेकर भाग निकला। मृतक के शव की स्थानीय पुलिस, जल पुलिस तथा एसडीएफआर द्वारा तलाश की जा रही है। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *