इंद्रलोक कालोनीवासियों ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा उपायों पर मंथन किया

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 17 जनवरी। इन्द्रलोक आवासीय कल्याण समिति द्वारा महिला सुरक्षा एवं कालोनी की सुरक्षा को लेकर सामुदायिक केन्द्र में सभा का आयोजन किया गया। सभा मुख्य अतिथी के रूप में मौजूद रही सीओ सदर पूर्णिमा अग्रवाल व एसएच्ओ सिडकुल लखपत सिंह बुटोला को पुष्प भेंटकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर इन्द्रलोक आवासीय कल्याण समिति के अध्यक्ष चै.देवपाल सिंह राठी ने सभा मे बताया कि कालोनी के सभी सदस्य मिलकर पहले चरण में 5 गेट लगा रहे हैं। जिसमे दो गेट का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा तीन गेट का कार्य जल्द पूर्ण कर दिया जाएगा। सभी गेट रात सात बजे बन्द हो जायेगे तथा रात्रि में केवल गेट नम्बर दो ही खुलेगा।

गेट से कालोनी में प्रवेश करते समय अपनी आईडी या समिति द्वारा दिये गए पास को दिखाना अनिवार्य होगा। साथ ही मकान मालिक को फोन द्वारा सूचित भी किया जाएगा। जिससे परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से कालोनी में रह रहे सभी किराएदारों का सत्यापन कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी के पास पुलिस व सम्बंधित थाने का नम्बर होना चाहिए। हमारा दायित्व आप सभी को सुरक्षा प्रदान करना है। सीओ सदर पूर्णिमा अग्रवाल ने कहा कि जहां तक सम्भव हो सभी घरों पर सीसी कैमरे लगाएं जाएं।

यदि सभी घरों पर कैमरे नहीं लगाए जा सकते तो कालोनी की सभी सड़कों पर कैमरों की व्यवस्था की जानी चाहिए। जिससे आने जाने वालों के संबंध में जानकारी मिल सके। किरायदारों के सत्यापन के साथ कालोनी में यदि कोई बाहरी व्यक्ति कूड़ा उठाने, सब्जी बेचने या रद्दी वाले आते है तो उनकी भी आईडी अवश्य देखंे। अशोक कुमार, सुदेश आर्य, मीनू सैनी, एमपी सिंह, नरेशपाल बलियान व प्रभात कौशिक ने भी कालोनी की समस्याओं से सीओ सदर को अवगत कराया। इस अवसर पर सीमा सैनी, ओमसिंह, दीपक, जसवंती, बबली गुप्ता, अरुण चैहान, अनूप गुप्ता, बबीता गुप्ता, आरपी सिंह, प्रबल त्रिपाठी, आर्यन, आशुतोष शुक्ला, विपुल सैनी, जगपाल सिंह,ममता, अनामिका, विजय लक्ष्मी, बिक्रम सिंह, आशा राय, आयुष आर्य, राजेन्द्र सिंह पाल, दीपिका शर्मा, डीपी सिंह, जोबिन्दर आर्य, कृष्णा, अमर चोहान, रवीश सैनी, अंकिता, सेफाली, नरेशपाल बलियान, श्रद्धा सैनी, निरंजन मलिक, मनवीर सिंह, डीएस रावत, नरेंद्र सिंह, डा.शशिकांत, मानसी, साधुराम, रणधीर सिंह आदि बड़ी संख्या में कालोनी के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *