जनपद भर में चलाया जा रहा डेंगू नियंत्रण अभियान

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 9 सितम्बर। जिलाधिकारी सी.रविशंकर के निर्देशों पर चलाए जा रहे डेंगू के विरूद्ध अभियान के तहत आज डे आॅफिसर भारती, प्र.जि. कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व वाली टीम एवं नगर निगम, हरिद्वार, रूड़की की टीम तथा जिला पंचायत हरिद्वार द्वारा संयुक्त रूप से जनपद के ननहेड़ा अनन्तपुर ब्लाॅक, सुनहल्टी इकबालपुर, वेहदेकी इकबाॅलपुर, पुहना ब्लाॅक, धर्मपुर ब्लाॅक, कामेलपुर ब्लाॅक, रूड़की, हरचन्दपुर माॅजरा, मेवाड़, मोरोना, रूहालकी, खानपुर, ब्लाॅक भगवानपुर, आंगनबाड़ी मधुलिका मोहम्मदपुर पाण्डा, पश्चिमी अम्बर तालाब, आदर्शनगर, सलोनीपुरम रूड़की, नगर पंचायत झबरेड़ा, कारोन्दी ब्लाॅक रूड़की, राजीव भवन, राधाकृष्ण भवन आईआईटी, नगर निगम रूड़की में जनपद के समस्त नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के सहयोग से सक्रिय रूप से अभियान चलाया और कई स्थानों पर लार्वा नष्ट किया। उल्लेखनीय है कि नगर निगम रूडकी द्वारा डेंगू की रोकथाम हेतु रूडकी षहर को 4 जोन में विभक्त किया गया था।

प्रत्येक जोन में 10 वार्डो को रखा गया था। प्रत्येक जोन में सोर्सरिडक्षन व लार्वाविनश्टीकरण के लिए एक टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा कुल 35 आगनबाडी केन्द्र, बालवाडी केन्द्र, हाॅस्टल, षिषु गृह केन्द्रों का निरीक्षण किया गया, जिसमें से 4 आगनबाडी केन्द्र, बालवाडीकेन्द्र, हाॅस्टल, षिषु गृह में डेंगू लार्वा पाया गया जिसे तत्समय नश्ट किया गया। डेंगू का लार्वा पनपने की सम्भावित जगहों पर कीटनाशक छिड़काव कराया गया। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *