जिला निर्वाचन अधिकारी व एसएसपी ने जनपद के विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लिया

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार1 14 फरवरी। जनपद में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.योगेन्द्र सिंह रावत ने जनपद का भ्रमण कर मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं एसएसपी डा.योगेंद्र सिंह रावत ने सबसे पहले भेल स्थित कंट्रोल रूम पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए।

इसके पश्चात दोनों अधिकारी ज्वालापुर इण्टर कॉलेज स्थित पोलिंग स्टेशन पहुंचे और व्यवस्थाओं को देखने के साथ मतदाताओं से कोविड-19 का भी ध्यान रखने की अपीले की। इसके बाद म्युनिसिपल इण्टर कालेज पहुंचकर मतदान प्रक्रिया और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसके बाद प्राथमिक उच्चतर विद्यालय रहमतपुर रूड़की पहुंचकर उन्होंने अधिकारियों से पर्दानशी महिलाओं की पहचान के लिये व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी ली।

इस पर अधिकारियों ने बताया कि पर्दानशी महिलाओं की पहचान के लिये यहां महिला कार्मिक तैनात है। तत्पश्चात राजकीय प्राथमिक विद्यालय(द्वितीय) एवं राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर के मतदान केन्द्रों पर पहुंचे तथा बीएलओ को सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिये। यहां से सुरक्षा-व्यवस्था आदि का जायजा लेते हुये वे मंगलौर स्थित नगर पालिका परिषद में स्थापित मतदान केन्द्र पहुंचे, वहां भी उन्होंने अधिकारियों से मतदान के सुचारू चलने के सम्बन्ध में जानकारी ली।

रूड़की के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बीएसएम पीजी कॉलेज, ढण्ढेरा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में स्थापित मतदान केन्द्र, लण्ढौरा के ही राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद शिक्षाराज इण्टर कॉलेज रामनगर सुल्तानपुरी कुन्हारी पहुंचे तथा सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के पश्चात राजकीय प्राथमिक विद्यालय धनपुरा पहुंचकर मतदाताओं से मतदान करने में कोई दिक्कत तो नहीं है, के संबंध में जानकारी ली। मतदाताओं ने बताया कि सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है। यहां से जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खड़खड़ी स्थित निर्धन निकेतन आश्रम में स्थापित मतदान केन्द्र पहुंचे और पोलिंग बूथों का बारीकी से निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.योगेन्द्र सिंह रावत ने जनपद के विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण करने के पश्चात सभी जगह व्यवस्थायें शान्तिपूर्ण ढंग से संचालित होने पर सन्तोष व्यक्त किया। इस दौरान प्रशासन तथा पुलिस के सम्बन्धित अधिकारी भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *