काश छात्र संसद की तरह ही हमारी संसद भी सभ्य होती-राव आफाक अली

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी/अमरीश

हरिद्वार, 20 मार्च। राजकीय इंटर कालेज सलेमपुर महदूद में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बाल संसद का गठन कर कार्यवाही का संचालन किया। इस दौरान शपथ ग्रहण, मंत्री मण्डल गठन व प्रश्नकाल का आयोजन भी किया गया। बाल संसद में सदन ने सर्वसम्मति से नशा मुक्त उत्तराखण्ड -संस्कारयुक्त उत्तराखण्ड का प्रस्ताव भी पास किया। मुख्य अतिथी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हुनमंत प्रसाद विश्वकर्मा, विशिष्ट अतिथी जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक विद्याशंकर चतुर्वेदी, जिला समन्वयक संतोष कुमार चमोला, जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष राव आफाक अली ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

बाल संसद में राष्ट्रपति की भूमिका निभाते हुए प्रधानमंत्री सहित सभी मंत्रियों, नेता प्रतिपक्ष व सभी सांसदों को शपथ ग्रहण करायी। सदन को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने एक शेर -ख्यालों में फलक छूना बड़ा आसान है, लेकिन बड़ा मुश्किल है जमाने में चरागे आसमां होना, और कहा कि आज छात्र काल्पनिक संसद का संचालन कर रहे हैं। उम्मीद है कि विद्यालय के छात्र वास्तविक जीवन में भी आगे बढ़कर देश व समाज की समस्याओं का समाधान करने में योगदान देंगे। उन्होंने उम्मीद जतायी कि जिस प्रकार बाल संसद का संचालन हुआ है उसी प्रकार देश की संसद का भी संचालन हो और गरीब, मजदूर, बेरोजगार युवाओं, व्यापारियों, किसानों सहित समाज के प्रत्येक तबके की बेहतरी के लिए संसद काम करे।

मुख्य अतिथी जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) हनुमंत प्रसाद विश्वकर्मा ने कहा कि छात्र-छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने के साथ राजनीति में भी सक्रिय भूमिक निभाते हुए देश के विकास में योगदान करना चाहिए। जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) ने कहा कि राजनीति समाज सेवा का बड़ा माध्यम है। राजनीति के जरिए छात्र छात्राएं समाज व देश की सेवा करते हुए विकास में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। जिला समन्वयक डा.संतोष कुमार चमोला ने कहा कि सभी को समाज व राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। प्रधानाचार्य भानु प्रताप शर्मा ने छात्र छात्राओं के संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए अनुशासन बेहद जरूरी है।

छात्र जीवन से ही अनुशासन का पालन करने वाले सदैव सफलता प्राप्त करते हैं। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता राजेश सैनी व बिजेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर अधिवक्ता राव खालिद, शिक्षक अभिभावक एसोसिएशन के अध्यक्ष राव इनाम, पलटू राम, ऋषिपाल के अलावा विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाएं अरूण त्रिपाठी, एच के राठौर, शिव प्रसाद कुशवाहा, राजकुमार वर्मा, नीरू घिल्डियाल, शशी विधूड़ी, गौरेश कुमार, राजेश सिंघल, सुभाष यादव, राजेंद्र सैनी, प्रेमपाल, बुद्धिराम पटेल, शिवकुमार पाल, मलासी आदि उपस्थित रहे।
बाल संसद में प्रधानमंत्री की भूमिका साहिल ने निभायी। जबकि साजिया राव ने उपप्रधानमंत्री, फराह ने उप शिक्षा मंत्री, सादिया ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री, चांदनी ने उप स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री तथा सहरीन ने जल एवं कृषि मंत्री की भूमिका का निर्वहन किया। इस दौरान बाकायदा प्रश्नकाल का संचालन किया गया और सदन के सदस्य के रूप में छात्रों ने विद्यालय में जलापूर्ति, नई शिक्षा नीति, पुस्तकालय, कोविड-19 के संबंध में प्रश्न पूछे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *