खिलाड़ियों के लिए पंजीकरण का अंतिम मौका

Sports
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 26 जून। क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड की जिला इकाई क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार की ओर से जिले में पंजीकरण कराने से छूट गए खिलाड़ियों के लिए  29 जून से आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उसके बाद बीसीसीआई की गाईड लाईन के अनुसार अंडर 14, अंडर 16, अंडर 23 व सीनियर वर्ग के महिला व पुरूष खिलाड़ियों के लिए ट्रायल आयोजित किए जाएंगे।

क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि आॅनलाईन पंजीकरण के लिए खिलाड़ियों को पेन ड्राईव में कम्प्यूटराईज्ड जन्म प्रमाण, तीन साल के शैक्षिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अपना व माता पिता का आधार कार्ड, पेन कार्ड, क्रास चेक, पासपोर्ट साईज फोटो सहित तमाम जरूरी दस्तावेज मूल स्वरूप में भी लाने होंगे।

अभ्यर्थी को तीन सौ रूपए पंजीकरण शुल्क भी अदा करना होगा। पंजीकरण किए जाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, फेस माॅस्क आदि सहित कोरोना से संबधित नियमों का पालन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल के मोबाइल नंबर-9758519200 पर संपर्क कर सकते हैं।

—————————- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *