ऑटो चालक, टेक्सी चालक, रिक्शा चालक, ट्रैवल्स व्यसायियों के लिए राहत पैकेज की घोषणा करे सरकार – सुनील सेठी

Haridwar News
Spread the love

                                                                                      कमल खड़का

   हरिद्वार, 10 मई। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने परिवहन मंत्री यशपाल आर्य को पत्र प्रेषित कर परेशानी से जूझ रहे पर्यटन व्यवसायियों, आॅटो चालक, टैक्सी चालक, रिक्शा चालकों के लिए राहत पैकेज दिए जाने की मांग की है। सुनील सेठी ने पत्र के माध्यम से परिवहन मंत्री यशपाल आर्य को अवगत करवाया कि वैसे तो पूरे उत्तराखण्ड में ट्रैवल्स व्यापारियों की संख्या काफी है। लेकिन विशेषकर हरिद्वार ओर ऋषिकेश धार्मिक नगरी के साथ साथ एक बड़ी पर्यटन नगरी है। जिसकी वजह से यहाँ ऑटो चालक, टैक्सी चालक , रिक्शा चालक एवं अन्य ट्रैवल्स व्यापार से जुड़े चालको की संख्या अधिकतम है।

जिस समय लाॅकडाउन लगा वो ही समय सीजन शुरू होने का होता है। जिस समय पूरे साल का पैसा 4 से 5 माह में ट्रेवल्स व्यापारी कमा कर अपनी जीविका चलाता है। सीजन से पूर्व नई गाड़ियों का क्रय कर सीजन में उसकी पूरे साल की किस्तें जमा करने की कोशिश करता है। लेकिन इस वर्ष कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की वजह से न तो किस्तें देने के लिए पैसा रोजमर्रा ट्रेवल्स व्यापारियों के पास है न ही आगे की पारिवारिक स्थिति से निपटने की कोई तैयारी है। जिसकी वजह से ट्रेवल्स व्यापार से जुड़ा हर व्यक्ति चाहे वो ऑटो चालक हो या किसी गाड़ी का चालक मानसिक तनाव से जूझ रहा है। साथ ही ड्राइवर की भी सैलरी देने में असमर्थ होता जा रहा है।

जिसकी वजह से ड्राइवरों पर भी रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इन सभी समस्याओं को देखते हुए ट्रैवल्स व्यापार से जुड़े हर छोटे बड़े व्यापारी विशेषकर ड्राइवरों को राहत पेकेज दिया जाना अति आवश्यक है। उंसके साथ साथ नई खरीदी गई वाहन की जमा होने वाली किस्तों पर छूट के साथ उसकी समयावधि बढ़ाई जानी जरूरी है। क्योंकि इस समय आर्थिक रूप से ट्रेवल्स से जुड़े हर व्यापारी के सामने बड़ा संकट खड़ा है। जिसमे सरकार को उसकी मदद की घोषणा जल्द करनी चाहिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *