ललिता तनेजा बनी रानीपुर विधानसभा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष

Haridwar News
Spread the love


तनवीर

हरिद्वार, 4 दिसंबर। यूकेडी ने ललिता तनेजा को रानीपुर विधानसभ महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मनोनीत किया है। राजा गार्डन में महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष राजमोहिनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ललिता तनेजा के साथ सैकड़ों महिलाओं ने यूकेडी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजीव देशवाल ने कहा कि पिछले 20 सालों में जनता ने भाजपा और कांग्रेस को दो दो बार मौका दिया। लेकिन दोनों ही दलों ने जनता को छलने का काम किया।

ना जन समस्याएं सुनी गई और ना ही विकास के नाम पर कोई कार्य हुआ। हरिद्वार जनपद विकास की दौड़ में लगातार पिछड़ रहा है। जनता जनप्रतिनिधियों से परेशान है। जनता से झूठे वादे कर और आश्वासन देकर बहलाया फुसलाया जा रहा है। लेकिन अब जनता ने उत्तराखंड क्रांति दल को एक मौका देने का मन बना लिया है। यदि जनता ने मौका दिया तो सभी वादे पूरे किए जाएंगे। महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्षा राजमोहिनी ने कहा कि रानीपुर विधानसभा में जिस प्रकार कार्य होने चाहिए थे। वह नहीं हो रहे हैं। जनता बेहद परेशान हैं और सुनवाई तक नहीं हो रही है।

अब मातृशक्ति की उक्रांद में रुचि बढ़ रही है। महिलाएं समझने लगी है कि क्षेत्र की समस्या केवल उत्तराखंड क्रांति दल ही दूर कर सकता है। इस अवसर पर केंद्रीय महामंत्री चैधरी ब्रजबीर सिंह, केंद्रीय उपाध्यक्ष सरिता पुरोहित, केंद्रीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रमिला रावत, शकुंतला रावत, चंद्रा, किरण शाह, माया लखेड़ा, सोमेश बोराकोटि, जिला संगठ्न मंत्री प्रदीप, मनोज कुमार बेबी कश्यप, सुभलेश सैनी, दीपा, आरती देवी, रागनी बिष्ट, शिखा, पूनम, बबली, शिवानी सैनी, रीना, साबित, साधुराम सैनी, सुशील कश्यप, दिलीप, शशी, सोनम, सोनिया, मधु, ललिता, सुशीला, कविता, बबीता, ज्योति, संगीता, उमा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *