मुस्लिम समाज ने बेटी के हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग 

Politics
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 24 दिसंबर। ज्वालापुर के मुस्लिम समाज ने बैठक कर नगर कोतवाली क्षेत्र में मासूम नाबलिग के साथ अनाचार व हत्या करने के अपराधियों को फांसी की सजा तथा फरार आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। बैठक को संबोधित करते हुए सुहेल अख्तर ने कहा कि मासूम नाबलिग के साथ दरिंदगी की घटना से शहर का प्रत्येक नागरिक हतप्रभ है। लोग अपनी बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। ऐसी घटनाओं की पुनर्रावृत्ति ना हो इसके लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि फरार आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए। जघन्य घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकद्मा चलाकर जल्द से जल्द फांसी पर लटकाया जाए। घटना से व्यथित और आक्रोशित पूरे शहर के लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन उनके खिलाफ मुकद्मे दर्ज करना न्याय संगत नहीं है। पुलिस प्रशासन को सभी मुकद्मे तत्काल वापस लेने चाहिए। सुहेल अख्तर ने कहा कि बेटी को न्याय दिलाने के लिए शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोग पुल जटवाड़ा से रैली पुलिस चैकी तक कैंडल मार्च निकालेंगे। पार्षद इसरार अहमद व जफर अब्बासी ने कहा कि पूरा मुस्लिम समाज पीड़ित परिवार के साथ है।

बेटी को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर तक संघर्ष किया जाएगा। डा.मेहरबान ख्वाजा व दिलशाद मंसूरी ने कहा कि पुलिस प्रशासन को असामाजिक तत्वों पर रोक लगाने की रणनीति पूर्व से ही करनी चाहिए थी। शहर में नशे का कारोबार बढ़ रहा है। जिसके चलते अपराधों का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन को मुस्तैदी के साथ काम करना होगा।

बैठक में जाफिर अंसारी, मास्टर इस्लाम, आसिफ मंसूरी, अशरफ अब्बासी, रईस अब्बासी, बाल्ला कुरैशी, इरफान कुरैशी, हाजी शेरू अंसारी, गुलबहार कुरैशी, गुलशेर अंसारी, सुजाद कुरैशी, शौकत अली, अजीम कुरैशी, जुबेर आलम, राव दिलशेर, छोटा कुरैशी, नफीस कुरैशी, मंसूर अंसारी, हारून अंसारी, मिर्जा अब्बासी आदि प्रमुख रूप से मौ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *