नगर निगम टीम ने जगजीतपुर में चलाया डेंगू जागरूकता अभियान

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 13 सितम्बर। जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर निगम टीम ने जिला मलेरिया अधिकारी डा.गुरनाम सिंह के नेतृत्व में जगजीतपुर वार्ड नंबर 54 में अभियान चलाते हुए लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करते हुए बचाव के उपाय बताए। इस दौरान टीम ने कई घरों में डेंगू का लार्वा भी ढूंढकर नष्ट किया। टीम की ओर से लार्वा ढूंढने के लिए दो दर्जन से अधिक स्थानों पर विजिट किया।

जिनमें से दो जगह डेंगू का लार्वा मिला। जिसको टीम ने नष्ट कर दिया। पार्षद नागेंद्र राणा ने लोगों को डेंगू बचाव के तरीके समझाते हुए बताया कि छतों पर पानी एकत्र न होने दे, गमलों का पानी साप्ताहिक तौर पर बदलें, डेंगू से बचने का एकमात्र उपाय सतर्कता है। सतर्क रहें और आसपास पानी को एकत्र न होने दें। जिला मलेरिया अधिकारी डा.गुरनाम सिंह ने बताया कि आजकल बरसात का सीजन है। जिस कारण बीमारी का खतरा भी बना रहता है।

निरंतर साफ सफाई होगी और कहीं भी पानी नहीं रुकेगा तो डेंगू मच्छर पैदा नहीं होगा। उन्होंने बताया कि डेंगू के अलावा कोरोना रोकथाम के लिए जगह-जगह कीटनाशकों का छिड़काव किया गया है। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।  इस मौके पर नगर निगम एसआई सुनित कुमार, वार्ड सुपरवाइजर जयप्रकाश, कमल कांगड़ा, संदीप, अशोक, रमेश, अमित, रणधीर आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *