नाई की दुकानें खोले जाने की अनुमति दिए जाने की मांग की

Politics
Spread the love

तनवीर

नाई का काम करने वाले लोगों को दी जाए आर्थिक मदद-अरशद ख्वाजा

हरिद्वार, 8 मई। सामाजिक कार्यकर्ता अरशद ख्वाजा व युवा सलमानी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सोनू सलमानी ने सिटी मैजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर नाई की दुकान और बारबर सैलून का काम करने वाले सलमानी व सैन समाज के लोगों को आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की है। ज्ञापन में अरशद ख्वाजा व सोनू सलमानी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान नाई का काम करने वाले गरीब लोगों जो मुख्यतः सलमानी/सैन समाज से आते हैं और अति पिछडा वर्ग से आते हैं। दुकानें बंद होने के कारण इनके सामने रोजी रोटी का संकट खडा हो गया है।

नाई की दुकान अधिकतर किराए पर हैं और लॉकडाउन में दुकानें खोलने की अनुमति ना होने के कारण सलमानी व सैन समाज को भारी आर्थिक संकट से गुजरना पड रहा है। उन्होंने मांग की है कि हरिद्वार सहित अन्य जनपदों में रहने वाले सलमानी/सैन समाज के लोगों को पांच हजार रुपए प्रति माह आर्थिक मदद मुहैया कराई जाए और साथ ही जल्द से जल्द नाई की दुकान और बारबर सैलून खोलने की अनुमति दी जाए। अरशद ख्वाजा ने कहा कि प्रशासन को नाई की दुकान खोलने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियमों के पालन के साथ सशर्त अनुमति प्रदान की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि हरिद्वार में लगभग पांच हजार नाई की दुकान व बारबर सैलून हैं। जिन पर हजारों लोग काम करते हैं। दुकानें बंद होने के कारण सभी बेरोजगार हो गए हैं और परिवारों का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है। आकिब मंसूरी ने कहा कि जिससे सभी हताशा व निराशा के शिकार हो रहे हैं। ने कहा कि नाई का काम करने वाले अधिकांश लोग आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं। ऐसे में सभी को आर्थिक मदद के साथ जल्द से जल्द दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *