पार्षद मनोज प्रालिया ने जगजीतपुर में चलाया सेनेटाइजर अभियान

Social
Spread the love

गौरव रसिक

हरिद्वार, 20 अप्रैल। जगजीतपुर में वार्ड नंबर 57 के पार्षद एडवोकेट मनोज प्रालिया के नेतृत्व में भाजपा युवा कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर गली मोहल्लों में मुख्य दरवाजों और नालियों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया। पार्षद मनोज प्रालिया ने कहा है कि हम सभी को अपने घरों के आसपास साफ सफाई कर

अपने घरों में रहना चाहिए। ताकि इस संक्रमण फैलाने वाली बीमारी से बचाव हो सके। मनोज प्रालिया ने कहा कि समय समय पर हम उन सभी का ध्यान रखें जो लोग इस खतरनाक बीमारी के चलते आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। उन लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। मनोज प्रालिया ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि अपने घरों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। कूड़ा करकट बाहर ना फेंके। दरवाजों, खिड़कियों आदि पर सेनेटाइजर का प्रयोग करते रहें।

हाथों को सेनेटाइज करते हुए अपने बच्चों को भी जागरूक करें। कोरोना वायरस महामारी का रूप ना ले। इसको लेकर सभी जागरूक नागरिक बनकर सभी की सेवा में तत्पर रहने की आवश्यकता है। समाजसेवा से ही कोरोना वायरस को दूर भगाया जा सकता है। नगर निगम के अधिकारी भी समय समय पर वार्डों मे सफाई अभियान के साथ साथ सेनेटाइज अभियान भी चलाते रहें। समाजसेवी गौरव रसिक ने पार्षद मनोज प्रालिया की सराहना करते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। वार्ड पार्षद ही अपने क्षेत्र में निर्णायक भूमिका निभा सकता है। लोगों में जागरूकता होगी तो बीमारी पर अंकुश लग सकेगा।  इस दौरान कमल राजपूत, मोहित प्रालिया, अमित वालिया, सनी पारचे आदि मौजूद रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *