व्यापारी नेता सुनील सेठी ने पीएम केयर फण्ड में दिया 30 हजार का चेक

Politics
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 20 अप्रैल। महानगर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष व समाजसेवी सुनील सेठी ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 30 हजार रूपए का चेक नोडल अधिकारी हरवीर सिंह को सौंपा। सुनील सेठी ने अपील करते हुए कहा कि अपने अपने स्तर से छोटी या बड़ी राहत सरकार के माध्यम से जनता तक उपलब्ध करवाना ही इस समय राष्ट्रधर्म है। सुनील सेठी ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सरकार ने लाॅकडाउन किया है। लाॅकडाउन करने साथ सरकार प्रत्येक जरूरतमंद को राहत पहुंचाने में जुटी हुई है। ऐसे में प्रत्येक सम्पन्न व्यक्ति को आगे आकर अपने अपने स्तर से सरकार की आर्थिक मदद करनी चाहिए।

जिससे देश के हर जरूरतमंद व्यक्ति तक मदद उपलब्ध हो सके। विषम परिस्तिथियों में देश के हर सम्पन्न नागरिक को आर्थिक रूप से टूट चुके जरूरतमंद की मदद के लिए आगे आना चाहिए। गरीब की मदद को राष्ट्रधर्म मानते हुए सभी को छोटी या बड़ी जो भी मदद हो सके अवश्य करनी चाहिए। देश में बड़ी संख्या में लोग मदद के लिए आगे आ भी रहे हैं।

सुनील सेठी ने कहा कि देश ने हमे बहुत कुछ दिया है। अब देश को हमारी जरूरत है। हम देश के साथ खड़े है। यह समय राजनीति से ऊपर उठकर समाज सेवा करने का है। प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि विषम परिस्तिथयो से देश को निकालने में सहयोग करे। नोडल अधिकारी हरवीर सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते देश जिन कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है। उससे निपटने के लिए प्रत्येक नागरिक का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि लाॅकडाउन का पालन करते हुए घरों में रहें। सरकार का सहयोग करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *