राधाकृष्ण धाम की ओर से पांच सौ जरूरतमंदों को दिया गया राशन

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 3 अप्रैल। संत समाज लाॅकडाउन में गरीबों की लगातार मदद कर रहा है। भूपतवाला स्थित राधा कृष्ण धाम की ओर से आश्रम के परमाध्यक्ष पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी महाराज के सानिध्य में प्रतिदिन गरीबों को भोजन व खाद्य सामग्री वितरित किया जा रही है। शुक्रवार को अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह के माध्यम से पांच सौ जरूरतमंदों को आटा, चावल, मसाले, नमक व खाद्य तेल दिया दिया गया। इस दौरान सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि संकट का यह दौर मानवता प्रदर्शित करने का भी समय है। भोजन प्रत्येक व्यक्ति की आवश्यकता है। लेकिन काम धंधा बंद होने से मजदूर वर्ग सामने परिवार के लिए भोजन जुटाना मुश्किल हो रहा है।

आश्रम के सेवा प्रकल्पों के तहत प्रतिदिन पन्द्रह सौ गरीब, निसहायों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे है। इसके अतिरिक्त जरूरतमंदों को परिवार के लिए कच्चा राशन भी दिया जा रहा है। गरीबों के लिए भोजन तैयार करने के लिए आश्रम में चौबीस घंटे रसोई संचालित की जा रही है। म.म.स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि कोरोना संकट के इस दौर में गरीब निर्धन परिवारों की जितनी भी मदद की जाए उतना कम है। क्योंकि बंदी के कारण दिहाड़ी मजदूर खाली बैठे हैं। अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। कोरोना वायरस से बचने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाॅकडाउन किया गया है। इसका पालन हो सके इसलिए सभी को असहाय परिवारों की मदद के लिए दिल खोल कर आगे आने की आवश्यकता है।

अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने कहा कि सेवा प्रकल्पों के माध्यम से संत समाज लाॅकडाउन को सफल बनाने में निर्णायक भूमिका निभा रहा है। पार्षद महावीर वशिष्ठ व नितिन यादव यदुवंशी ने पूर्व नगर पालिका चेयमरैन सतपात ब्रह्मचारी महाराज द्वारा चलाए जा रहे अन्न क्षेत्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि भूखों की भूख मिटाना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। धर्मनगरी हरिद्वार में कभी कोई भूखा नहीं रहता। लाॅकडाउन में भी संत समाज इस परंपरा का निष्ठापूर्व पालन करते हुए गरीब असहाय निर्धन परिवारों की मदद कर रहा है। इस अवसर पर अतुल शर्मा, सपना श्री, संदीप भट्ट, प्रीतम कांडपाल, रोहित नेगी, हन्नी अग्रवाल, रवि कश्यप, गोविन्द निषाद, सोनू शर्मा, विक्की, एकलव्य गोस्वामी, मोनू राजपूत, कर्म सिंह राणा, शिवम गिरी, आका भाटी रवि सिंह आदि मौजूद रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *