मध्यमवर्गीय परिवारों को राशन वितरित कर रही श्रीराम नाम विश्व बैंक समिति

Social
Spread the love

कमल खड़का

दानदाताओं के सहयोग से लगातार किया जाएगा राशन वितरण-सुमित तिवारी

हरिद्वार, 28 अप्रैल। श्रीराम नाम विश्व बैंक समिति के तत्वाधान में लगातार जरूरतंद मध्यवर्गीय परिवारों को राशन वितरित किया जा रहा है। संस्था के राष्ट्रीय महासचिव पंडित सुमित तिवारी ने बताया कि लाॅकडाउन होने के बाद से जरूरतमंदों की सेवा के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को भी संस्था की ओर से सौ जरूरतमंद लोगों को राशन दिया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह 151 परिवारों को कच्चा राशन उपलब्ध कराया गया था और उसी क्रम में 100 जरूरतमंद मध्यम वर्गीय परिवारों को कच्चा राशन वितरित किया गया है। इसी के साथ संस्था अब तक 251 परिवारों को कच्चा राशन उपलब्ध करवा चुकी है।

सुमित तिवारी ने कहा कि विगत कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि ज्वालापुर के जमालपुर कलां, कडच्छ, आर्यनगर, रानीपुर मोड़, कनखल, उत्तरी हरिद्वार, चिल्ला, हरिपुर आदि जगहों पर कुछ जरूरतमंद मध्यम वर्गीय परिवार ऐसे हंै। जिन्हें राशन की सख्त आवश्यकता है तथा वह अपनी पीड़ा किसी से बता भी नही सकते। संस्था द्वारा सोशल मीडिया पर विगत दिनों मध्यम वर्गीयों परिवारों की सहायता हेतु व उनकी पहचान गुप्त रखे जाने वाला प्रचार किया गया था। जिसके जरिये वह हमारे सम्पर्क में आये तथा अपनी पीड़ा व्यक्त की। संस्था द्वारा वस्तुस्थिति जानने पर श्री राम नाम विश्व बैंक समिति ने उन्हें कच्चा राशन उपलब्ध करवाया। दानदाताओं के सहयोग से यह कार्य 3 मई तक जारी रहेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *