पार्षद ने भिखारियों को बंटवाया खाना

Social
Spread the love

Amrish

हरिद्वार, 26 मार्च। पार्षद विनीत जौली ने बिरला घाट पर भिखारियों व शहर में फंसे बाहरी लोगों को खाना वितरित किया। लाॅकडाऊन के चलते घाटों व सड़कों पर रहने वाले भिखारियों तथा शहर में फंसे बाहरी लोगों के लिए खाने का संकट उत्पन्न हो गया है। ऐसे में कई संस्थाएं व समाजसेवी ऐसे लोगों को खाना उपलब्ध कराने में सहयोग कर रहे हैं। भाजपा पार्षद विनीत जौली ने बताया कि लाॅकडाऊन के चलते गंगा घाटों पर भिक्षा मांग कर गुजर बसर करने वाले लोगों को खाना नहीं मिल पा रहा है। हालांकि प्रशासन अपनी और से ऐसे लोगों की मदद करने का प्रयास कर रहा है। ऐसे में सभी का दायित्व है कि ऐसे वक्त में बेहसहारा लोगों की मदद की जाए। इसी को देखते हुए बिरला घाट व आसपास रहने वाले भिखारियों को खाना वितरित किया गया।

उन्होंने कहा कि शहर में काफी संख्या में बाहर से आए लोग भी फंसे हुए हैं। जिनमें निम्न वर्ग के लोग तथा मजदूर भी हैं। ऐसे लोग खाने की तलाश में भटक रहे हैं। उन्हें भी खाना उपलब्ध कराया गया। काफी समय से हरकी पैड़ी सहित विभिन्न गंगा घाटों व आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में गरीब, असहाय निर्धन के अलावा भिखारी रहते हैं। अधिकांश लोग बाहर से आने वाले यात्रियों से मिलने वाले भोजन व भिक्षा पर निर्भर रहते हैं। श्रद्धालुओं द्वारा किए जाने वाले दान पुण्य से ही इनकी गुजर बसर होती है। लाॅकडाऊन के चलते श्रद्धालु नहीं आ रहे हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों का फर्ज है कि इनकी मदद की जाए। उन्होंने कहा कि अन्य पार्षदों व जनप्रतिनिधियों को भी गरीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *