पाबंद क्षेत्र में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों व सफाईकर्मियों का स्वागत किया

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 6 मई। पाबंद क्षेत्र में अपनी बेहतर सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य विभाग की टीम के डाक्टर विनय, डाक्टर दीपा व नगर निगम के सेनेट्री इंस्पेक्टर श्रीकांत, सफाई हवलदार सुनील राजौर, शांतिकुंज आपदा प्रबंधन के प्रमुख डा.राकेश जायसवाल, राहुल व पाबंद क्षेत्र के वार्डो में अपनी सेवाएं दे रहे फुरकान अंसारी, आशु आजम, सागर, जावेद, एसपीओ दिलशाद फरीदी व केआरएल के आसिफ अंसारी का समाजसेवी अहसान अंसारी, पार्षद पति सद्दीक गाड़ा, पार्षद रियाज मन्नु ने पूरी टीम का फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के डा.विनय व डा.दीपा ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों की बेहतर सुविधाओं के नतीजे से ही पाबंद क्षेत्रों में लगे प्रतिबंध को हटा दिया गया है। सभी के द्वारा वार्डो के नागरिकों को भरपूर सुविधाएं प्रदान की गयी। जिनमें सभी ने अपना सहयोग प्रदान किया। समाजसेवी अहसान अंसारी ने पूरी टीम का स्वागत करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से पाबंद क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को अपना समझते हुए समाधान किया गया।

चिकित्सकों व सफाईकर्मियों की मेहनत के चलते ही पाबंद क्षेत्र से प्रतिबंध को हटाया गया। उन्होंने जिला अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित सभी का आभार प्रकट किया और कहा कि अथक प्रयासों से टीम की सेवा की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतना कम है। अब इन वार्डो में सभी लोग लाॅकडाउन का पालन करते हुए सरकार के दिशा निर्देशों को मानते हुए आगे बढ़ेंगे। क्षेत्र के लोगों में भी प्रतिबंध हटने पर हर्ष का माहौल बना हुआ है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *