अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को सांप्रदायिक रंग देने पर पुलिस ने दी कड़ा कार्रवाई की चेतावनी

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 6 दिसम्बर। अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिशों पर पुलिस ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। पुलिस विभाग की और अपील भी की गयी है कि बिना सत्यता जाने सांप्रदायिक भावना भड़काने वाली पोस्ट पर कमेंट ना करें। चेतावनी में पुलिस की और से कहा गया है कि हरिद्वार पुलिस अपराध नियंत्रण के लिए लगातार कदम उठ रही है।

इसमें संगठित अपराधियों की नकेल कसने के साथ नशे के खिलाफ कार्रवाई तथा ट्रैफिक व्यवस्था सुधार हेतु कदम उठाए जा रहे हैं। पिछले एक माह में 150 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट जबकि 100 से अधिक अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की गई है, जो कि वर्तमान में भी जारी है। जिससे परेशान आपराधिक प्रवृत्ति के ऐसे लोगों से ’अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े व्यक्तियों द्वारा विगत कुछ समय से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का गलत तरीके से इस्तेमाल करते हुए हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही को नकरात्मक व कुछ घटनाओं को सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है।

जो कानून के विरुद्ध है। अवांछनीय गतिविधि यों अथवा अवैध वसूली आदि धंधों में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होना निश्चित है। धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली सभी टिप्पणियां पुलिस के रडार पर हैं एवं अधिकतर मामले विवेचनाधीन हैं। हरिद्वार पुलिस की सोशल मॉनिटरिंग सेल सक्रिय है जो प्रत्येक स्थिति पर नजर बनाए हुए है। इस संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट द्वारा हेट स्पीच मामलों पर कड़ी कार्रवाई हेतु स्पष्ट आदेश दिया गया है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि सभी से अपेक्षा की जाती है कि सोशल मीडिया साइट पर कमेंट या पोस्ट करते समय सबसे पहले पोस्ट की सत्यता जान लें उसके बाद ही कमेंट करें एवं भाषा, शब्दों के चयन का विशेष ध्यान रखें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *