पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया

Politics
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 20 जनवरी:- विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीएचईएल कन्वेंशन हाल, ऋषिकुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय हाॅल, आईआईटी रूड़की (जवाहर हाउस) में पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों (प्रथम) को प्रशिक्षण दिया गया।
ऋषिकुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिला अधिकारी विनय शंकर पाण्डे ने कहा कि निर्वाचन में पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों का दायित्व काफीे महत्वपूर्ण होता है।

पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को ध्यान रखना है कि मतदान समय से प्रारम्भ हो तथा समय पर समाप्त हो। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से सम्बन्धित सभी विषयों को अच्छी तरह आत्मसात करने के साथ ही ईवीएम मशीनों के डेमो को भी अच्छी तरह देख लें। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी व्यक्तिगत रूप से ईवीएम आदि की ट्रेनिंग अवश्य ले लें, जिससे कार्य करने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि जितनी अच्छी तरह आप ट्रेनिंग ले लेंगे, आपको कार्य करने में उतनी ही आसानी होगी।

जिला अधिकारी ने वैक्सीनेशन का जिक्र करते हुये कहा कि जिन अधिकारियों, कर्मचारियों को वैक्सीन की प्रथम या द्वितीय डोज नहीं लगी हैं, तो वे उसी अनुसार वैक्सीन लगवा लें तथा जिनको वैक्सीन की दोनों डोज लग गयी है, वे प्रीकाॅशन डोज लगवा लें, जिसके लिये निर्वाचन सम्बन्धी जहां-जहां ट्रेनिंग दी जा रही है, उस स्थल पर पूरी व्यवस्था की गयी है। इसके पश्चात जिलाधिकारी बीएचईएल कन्वेंशन हाल पहुंचे, जहां उन्होंने प्रशिक्षण के लिये स्थापित ईवीएम मशीनों का गहराई से अवलोकन किया।
पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण विक्रम सिंह परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, राजेश चैहान, जिला सहायक निबन्धक सहकारी समिति तथा नरेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यिमक ने बीएचईएल कनेंशन हाॅल में, दीप्ति भट्टाचार्य प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र, हरिद्वार, महावीर सिंह ध्यानी मास्टर ट्रेनर, सुश्री नलिनीत घिल्डियाल, सहायक परियोजना निदेशक जिला मिशन प्रबन्धक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण ने ऋषिकुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय हाॅल में एवं शिव प्रसाद सेमवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी(प्रा.शिक्षा) एवं सुश्री रोमा सैनी, ब्लाॅक मिशन प्रबन्धक, कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी, रूड़की ने आईआईटी रूड़की(जवाहर हाउस) में प्रशिक्षण दिया।

प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की कार्य प्रणाली, ईवीएम की जांच, कण्ट्रोल यूनिट, वैलेट यूनिट, वीवीपैट, माॅक पोल की जानकारी, मतदान मशीन व मतदान सामग्री प्राप्त करना, टेण्डर वोट, मतदान से एक दिन पूर्व की तैयारी, मतदान केन्द्र में कौन से व्यक्ति प्रवेश के लिये अधिकृत हैं, मतदाताओं के प्रवेश व निकास की व्यवस्था, पीठासीन अधिकारियों के कर्तव्य, मतदाता रजिस्टर में हस्ताक्षर कराना, पर्दानशीं महिलाओं के पहचान की व्यवस्था, किन-किन वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों का उपयोग मतदाता कर सकता है, कोविड के बचाब हेतु गाइड लाइन की जानकारी आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर प्रशिक्षण से सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *