विडियो :-राम मंदिर के लिए खरीदी गयी जमीन में घोटाले पर जवाब दें प्रधानमंत्री-प्रवीण कुमार

Politics
Spread the love


राहत अंंसारी

हरिद्वार, 15 जून। आम आदमी पार्टी के दिल्ली के विधायक प्रवीण कुमार माॅडल कालोनी स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश में राम मंदिर ट्रस्ट में घोटाले ने न केवल देश बल्कि विदेशों में भी भारत की साख को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट में करोड़ों के घोटाले के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों बराबर की जिम्मेदार हैं। बीजेपी पर सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी का चरित्र राम राम जपना,पराया माल अपना वाला है। जो इस घोटाले से सामने आ गया है।

उन्होंने कहा कि ट्रस्ट में इतना बड़ा घोटाला कैसे हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका जवाब देना चाहिए। पिछली सरकारों के कार्यकाल में घोटालों का आरोप लगाने वाली भाजपा के शासनकाल में राम मंदिर के लिए जमीन खरीदने में बड़ा घोटाला हुआ है। सरकार को बताना चाहिए कि कैसे चंद मिनटों में ही 2 करोड़ रूपए कीमत की जमीन 16.5 करोड़ रुपये की हो गयी। आप विधायक प्रवीण कुमार ने कहा कि राम के नाम पर राजनीति कर केंद्र व राज्यों में सरकार बनाने वाली बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में भी राम मंदिर के नाम पर ही सरकार बनाई।

लेकिन बीजेपी के राज में राम मंदिर के नाम पर करोड़ों का घोटाला सामने आया है। इसके लिए लिए बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार दोनों जिम्मेदार हैं। इस दौरान दिल्ली के जंगपुरा से विधायक एवं केंद्रीय पर्यवेक्षक प्रवीण कुमार की मौजूदगी में दर्जनों लोगों ने अरविंद केजरीवाल की नीतियों और दिल्ली सरकार द्वारा किये कार्यो से प्रेरित होकर आप की सदस्यता ली। इस अवसर पर जोनल इंचार्ज सुनील लोहिया, प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा, जिला संगठन मंत्री नवीन मारया, पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी, जिला सचिव अनिल सती, अर्जुन सिंह, शाह अब्बास, सर्किल इंचार्ज रोहित कश्यप, गुरु कार्तिक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *