पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के देहांत पर शोक जताया

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 1 सितम्बर। मानव अधिकार संगठन के चेयरमैन कार्तिक कुमार ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्तिक कुमार ने कहा कि भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी भारतीय राजनीति के युग पुरूष थे। विद्वान राजनीतिज्ञ होने के साथ प्रणव मुखर्जी साधारण व सरल स्वभाव के धनी थे।

उनके निधन से भारतीय राजनीति में जो रिक्तता आयी है। उसे निकट भविष्य में भरना आसान नहीं होगा। कार्तिक कुमार ने कहा कि मधुरभाषी व दूसरों को अपने व्यक्तित्व से प्रभावित करने वाले पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के जीवन से समाज को प्रेरणा मिलती है।

राजनीतिक भावना व ऊपर उठकर उन्होंने हमेशा ही राष्ट्रपति में अपना योगदान दिया। उनके उच्च विचार समाज को हमेशी ही प्रेरणा देते रहेंगे। प्रणव मुखर्जी प्रखर वक्ता के रूप में जाने जाते थे। उनकी कार्यशैली उनके व्यक्तित्व को दर्शाने वाली थी। पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन से देश को अपूर्णीय क्षति हुई है।

————————— 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *