रिटेनिंग वाॅल के स्थान पर पिलर पर हाईवे निर्माण की घोषणा होने पर शहरी विकास मंत्री का किया स्वागत

Politics
Spread the love

अरविंद

हरिद्वार, 15 मई। उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला की जनता लम्बे समय से हाईवे निर्माण में रिटेनिंग वाॅल के स्थान पर पिलर पर हाईवे निर्माण की मांग कर रही थी। क्षेत्रीय जनता की परेशानी के दृष्टिगत जल भराव की समस्या के निदान हेतु शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी व एनएचएआई के चेयरमैन एसएस संधू से वार्ता कर दीवार निर्माण पर रोक लगाने की मांग की थी जिसकी घोषणा होने से उत्तरी हरिद्वार में हर्ष की लहर दौड़ गयी।

वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश शर्मा, पार्षद अनिरूद्ध भाटी, विनित जौली, राजेश शर्मा, अनिल मिश्रा, अनिल वशिष्ठ, ललित रावत, विकास कुमार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने खन्नानगर स्थित निवास पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि हरिद्वार की जनता मेरा परिवार है। उनके हितों की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी, एनएचएआई के चेयरमैन एसएस संधू ने हरिद्वार वासियों की परेशानी के दृष्टिगत यह बड़ी सौगात के रूप में पिलर के माध्यम से हाईवे निर्माण की घोषणा की है, यह हरिद्वार के संत समाज व हरिद्वारवासियों के संघर्ष की जीत है। 

वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश शर्मा ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार की जनता, व्यापारीगण व संत समाज क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में काफी लम्बे समय से पिलर निर्माण की मांग कर रहा था उनकी मांग पूरी कर मदन कौशिक ने क्षेत्र की जनता के दिलों को जीतने का कार्य किया है। पार्षद अनिरूद्ध भाटी व विनित जौली ने संयुक्त रूप से कहा कि पिलर पर हाईवे निर्माण से उत्तरी हरिद्वार की तस्वीर संवर जायेगी। पिलर पर निर्माण होने से जहां जल भराव से मुक्ति मिलेगी वहीं पार्किंग की समस्या का भी निदान होगा। साथ ही क्षेत्र के व्यापारियों का व्यापार भी बढ़ेगा।

पार्षद राजेश शर्मा व ललित रावत ने कहा कि जिस प्रकार क्षेत्र की जनता की मांग को संजीदगी से लेकर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने यह बड़ी सौगात हरिद्वारवासियों को दी है उससे साबित हो गया है कि वह सच्चे विकास पुरूष होने के साथ-साथ हरिद्वार की जनता के सच्चे हमदर्द भी हैं। पार्षद अनिल मिश्रा व अनिल वशिष्ठ ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार की जनता की मन की मुराद पूरी हुई है। दीवार निर्माण से जहां सैकड़ों लोगों की रोजी-रोटी छिनने का खतरा मंडरा रहा था वहीं 50 हजार की आबादी जल समाधि की ओर बढ़ रही थी। अब वह चैन से अपना जीवन निर्वाह कर सकेंगे।

इस अवसर पर व्यापार मण्डल के शहर कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, सूर्यकान्त शर्मा, नीरज शर्मा, रूपेश शर्मा, संदीप गोस्वामी, अनुपम त्यागी, विशाल गुप्ता, सचिन शर्मा, कमल त्यागी, हंसराज आहूजा, सुरेन्द्र ठाकुर, रमाकांत शर्मा, गगन यादव, नरेश पाल, सुनील सैनी, भारत नन्दा, सोनू पंडित, दिनेश शर्मा, आदर्श पाण्डे, सतीश यादव, विवेक शर्मा, विजय पाल, बबलू सैनी, राकेश यादव, जनेश्वर त्यागी, सुखेन्द्र तोमर, गंगाराम पाल, रामदयाल यादव, लालचंद, रवि सागर, विष्णु उपाध्याय, आदित्य यादव, सुषमा, गीता, विकास गुप्ता, राघव ठाकुर, अश्विनी विश्वनोई, श्यामसुन्दर शर्मा, मनोज पाल, रितेश त्यागी, राजा ठाकुर, विनोद पाठक, विवेक गुप्ता, महेश प्रधान, बंटी, नाथीराम प्रजापति, भागीरथ प्रजापति, ओमकार प्रजापति, अम्बूूराम प्रजापति, नरेश प्रजापति, इन्दर कपूर, विक्की प्रजापति समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने शहरी विकास मंत्री का आभार जताया। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *