संस्कार सेवा समिति सभागार कनखल द्वारा हरियाली तीज महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

भारत विकास परिषद देवभूमि शाखा हरिद्वार द्वारा हरियाली तीज महोत्सव गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी “संस्कार सेवा समिति सभागार कनखल “में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सर्व प्रथम शाखा अध्यक्ष रतनेश गौतम एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं वंदेमातरम् गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर शाखा द्वारा तीज रानी ,उत्तम परिधान मेहँदी,लोकगीत और लोकनृत्य ,प्रश्नोत्तरी के आदि रंगारंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें सभी बहनों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया
तीज रानी का ताज डा॰ शेफाली जोशी के सिर सजा द्वितीय पुरस्कार स्तुति अग्रवाल को दिया गया ।
उत्तम परिधान में नेहा चावला को दिया गया
। कृष्णा शर्मा,ख़ुशबू श्रुति ,शालिनी ,नेहा ,रूपल ,शीतल एवं शेफाली ने सुंदर लोक नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार राधिका नागरथ ,रश्मि चौहान, प्रीत शिखा , मीनाक्षी अग्रवाल व एवं नितिन मिश्राजी द्वारा दिए गए। जज की भूमिका सुमन लता पाठक (प्राचार्य राजकीय नर्सिंग कॉलेज )डॉक्टर कुसुम उपाध्याय एवं भावना गुप्ता ने निभाई ।

संरक्षिका कमला जोशी ने हरियाली तीज के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस दिन कठोर तप करने के पश्चात् माता पार्वती की कामना पूर्ण हुई थी और उन्हें पति के रूप में शिव प्राप्त हुए थे।इस दिन सुहागिन महिलाएँ सोलह श्रृंगार करके अपने पति की दीर्घायु के लिए भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करतीं हैं।
शाखा अध्यक्ष रतनेश गौतम द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।शाखा सचिव सुधा तिवारी ने भारत विकास परिषद एवं उसके कार्यों के विषय में जानकारी दी। मंच का संचालन कोषाध्यक्ष शिवानी विनायक द्वारा किया गया।तीज कार्यक्रम का संयोजन किरण अग्रवाल द्वारा किया गया उन्होंने बताया की कि ऐसे समय में जब हमारी नई पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति की ओर आकर्षित हो रही है तो हमारा कर्तव्य बनता है कि हम अपने तीज त्योहारों को संजोकर आगे आने वाली पीढ़ी को सौंपे। यही कार्य हमारे भारत विकास परिषद संस्था द्वारा किया जाता रहा है।

ममता कंसल ने तीज त्योहार कैसे मनाया चाहता है इस विषय में जानकारी दी।सभी बहनों ने झूले का आनंद लिया और सावन के गीत गाए। मधु उपाध्याय एवं किरन अग्रवाल द्वारा सभी सभी बहनों को सुहाग पिटारी दी गई।
कार्यक्रम में पूनम चौहान, सुश्री प्रेम चावला वंदना गुप्ता ,सरोज सुनीता धीमान ख़ुशबू आशा अनिता शर्मा,गीता कुलवंत कौर ,शीतल ,रेखा ,भावना ,पूनम अग्निहोत्री ,सरोज त्रिपाठी ,रूपल अग्रवाल ,निर्मल गुगलानी ,मालती गीता खुराना ख़ुशबू ,उमा धींगरा, श्रुति शालिनी आदि बहनों ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *