वरिष्ठ नागरिकों ने बजट को बताया निराशाजनक रेल किराए में छूट और ईपीएफओ पेंशन राशि बढ़ाने की मांग की

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 2 फरवरी। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने बजट को बुजुर्गो के लिए निराशाजनक करार दिया है। ज्वालापुर इंटर कालेज मैदान में आयोजित बैठक के दौरान वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि बजट से पहले वरिष्ठ नागरिकों उम्मीद थी कि इस बजट मे केंद्र सरकार महंगाई को ध्यान में रखते हुए ईपीएफओ पेंशन जो न्यूनत 1000 प्रतिमाह है, में बढ़ोतरी कर तीन हजार प्रति माह करेंगी तथा रेल किराए में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट को पुनः शुरू किया जाएगा। लेकिन सरकार न तो पेंशन रशि में बढ़ोतरी की ओर ना ही रेल किराए में छूट देने का ऐलान किया।

समयावधि व्याज में अवश्य बढ़ोतरी की गई है। लेकिन सभी वरिष्ठ नागरिको की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ नहीं है। जिससे सबको इसका लाभ नहीं मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार को वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में छूट सुविधा पुनः शुरू करनी चाहिए साथ ही पेंशन को बढ़ाकर तीन हजार रूपए करना चाहिए। जिससे अधिक से अधिक बुजुर्गो को इसका लाभ मिल सके।

इस दौरान प्रेम कुमार भारद्वाज, सुखबीर सिंह, सरदार संतोष सिंह, हरदयाल अरोड़ा, बाबूलाल सुमन, चैधरी चरण सिंह, एमसी त्यागी, योगेंद्र सिंह राणा, गुलाब राय, एससीएस भास्कर, देवी दयाल, सीताराम, अशोक पाल, एसएन बत्रा, आरके शर्मा, शिवचरन, पीसी धीमान, भोपाल सिह, हरीश चावला, आरबी शर्मा, भोपाल सिंह, रामपाल सिह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *