वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व राज्यमंत्री फुरकान अली एडवोकेट ने की लकसर सीट से दावेदारी

Politics
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 12 दिसम्बर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व राज्यमंत्री फुरकान अली एडवोकेट ने लक्सर विधानसभा सीट से विधिवत दावेदारी करते हुए अपना आवेदन पत्र महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल को सौंपा। फुरकान अली एडवोकेट ने बताया कि वे पिछले 38 वर्षो से कांग्रेस से जुड़े हैं। पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई से राजनीति की शुरूआत करते हुए उन्होंने शहर कांग्रेस कमेटी महामंत्री, उत्तराखण्ड बनने से पूर्व उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस प्रदेश महामंत्री,उपाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी मे कार्यकारी जिला अध्यक्ष, उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी मे अनुशासन समिति सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य, प्रदेश सचिव, प्रदेश प्रवक्ता आदि पदों पर काम करते हुए पार्टी संगठन को मजबूत बनाने में योगदान करने के साथ अखिल भारतीय कांगेस कमेटी तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहवान पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमो, धरना-प्रदर्शन आदि मे प्रतिभाग किया है।

विभिन्न आंदोलन में गिरफ्तारी भी दी। पार्टी के प्रति निष्ठा एवं लगन को देखते हुए उन्हें पार्टी का अधिकृत प्रत्याश्ी बनाया जाना चाहिये। मण्डी समिति के पूर्व उपाध्यक्ष अरशद ख्वाजा ने कहा कि फुरकान अली एडवोकेट कांग्रेस पार्टी के पुराने कर्मठ एवं समर्पित, ईमानदार, शिक्षित एवं सभी वर्गो को साथ लेकर चलने वाले तथा साफ सुथरी छवि वाले नेता हैं। लिहाजा फुरकान अली एडवोकेट को लक्सर विधानसभा सीट से पार्टी का अधिकृत प्रत्याश्ी बनाया जाए।

जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के महामंत्री इरफान अली भट्टी ने कहा कि फुरकान अली एडवोकेट को क्षेत्र की जनता के सभी वर्गो का भरपूर समर्थन प्राप्त है। वर्तमान मे लकसर विधानसभा सीट भाजपा के खाते मे है, यदि पार्टी आलाकमान फुरकान अली एडवोकेट को पार्टी का अधिकृत प्रत्याश्ी बनाती है तो निश्चित रूप से यह सीट कांग्रेस के खाते मे आएगी। वरिष्ठ अधिवक्ता रियाज अली ने कहा कि फुरकान अली एडवोकेट की साफ और बेदाग छवि निश्चित रूप से पार्टी के लिए बेहतरीन साबित होगी।

इस अवसर पर सुलतान अहमद, विनोद चौहान, आसिफ अली, इरशाद अली, मौ.इकबाल, तरुण शर्मा, निसार अब्बासी, फुरकान अली गौड, जाकिर सलमानी, फारूख अहमद, मतलूब हसन, सईद अहमद, एजाज अली, अब्दुल वाहिद, मौ.आदिल, श्याम कुमार कश्यप, शहादत अली, अरुण कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *