ईश्वरीय आराधना के साथ मानव कल्याण में भी योगदान करें-श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह

Haridwar News
Spread the love

राकेश वालिया


हरिद्वार, 14 मार्च। कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल में चैत्र कृष्ण संक्रांति के उपलक्ष्य में श्री गुरू ग्रंथ साहिब का पाठ, शबद कीर्तन और अरदास की गयी। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने कहा कि सनातन धर्म में संक्रांति का विशेष महत्व है। चैत्र कृष्ण संक्रांति के अवसर पर ईश्वरीय आराधना करने से विशेष पुण्य फल की प्राप्ति होती है। सभी को ईश्वरीय आराधना करने के साथ मानव कल्याण में भी योगदान करना चाहिए। कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने कहा कि सद्मार्ग पर चलने वालों पर सदैव ईश्वरीय कृपा बनी रहती है। धर्म व अध्यात्म का मार्ग ही कल्याण का मार्ग है।

सभी को सद्गुरू के सानिध्य में धर्म व अध्यात्म के मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल अपने सेवा प्रकल्पों के माध्यम से मानव कल्याण में भी निरंतर योगदान कर रहा है। इस अवसरपर श्री महंत ज्ञानदेव सिह, कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज, महंत रंजय सिंह, महंत खेमसिंह, महंत अमनदीप सिंह, महंत जरनैल सिंह, महंत निर्भय सिंह, महंत अजायब सिंह, महंत बलबीर सिंह, संत रवि सिंह, संत विष्णु सिंह सहित श्रद्धालुजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *