भ्रष्टाचार का केंद्र बनी नगर पालिका-महेश प्रताप राणा

Politics
Spread the love

कमल खड़का

हरिद्वार, 20 जून। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव महेश प्रताप सिंह राणा ने शिवालिकनगर नगर पालिका पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए महेश प्रताप राणा में शिवालिक नगर के आर कलस्टर में स्थित पार्क को गलत तरीके से एक गैस को कंपनी को किराए पर दे दिया गया। दूसरी ओर शासन की ओर से नवगठित पालिकों में दस वर्ष तक गृहकर लिए जाने पर रोक लगाए जाने के आदेशों के बावजूद कोरोना त्रासदी के बावजूद नगर पालिका गृहकर लगाने की तैयारी कर रही है।

लगातार जनविरोधी फैसले ले रही नगर पालिका अब तक के कार्यकाल में भ्रष्टाचार का केंद्र बन चुकी है। महेश प्रताप राणा ने कहा कि किसी भी पार्क को बिकने नहीं दिया जाएगा। ना ही शासनादेश के खिलाफ लोगों पर गृहकर थोपने दिया जाएगा। बैठक में तय किया गया कि नगर पालिका में भ्रष्टाचार तथा जनविरोधी नीतियों के विरोध में कार्यकर्ता रविवार को प्रदर्शन कर पुतला दहन करेंगे। बैठक की अध्यक्षता एसपी मौर्या ने की।

इस दौरान गुलबीर सिंह, अशोक उपाध्याय, मेहर सिंह, ओपी चौहान, मनीराम बागड़ी, पीएल कपिल, लक्ष्मी प्रसाद, सीपी सिंह, बीएस तेजियान, कुंवर सिंह बिष्ट, एलएस रावत, प्रीतम बर्मन, राजवीर सिंह, डा.केपी भोरे, एए खान, जेपी जोशी, अभिषेक शर्मा, सुशील चैहान, मोहन राणा, वीरेंद तेश्वर, जान मोहम्मद अंसारी, यूएन सिंह, अम्बिका पाण्डेय, एसएस रावत, लाल सिंह, सुभाष वर्मा, सतीश शर्मा, सतेंद्र वर्मा, कमल रोहेला, अमित तेजियान, एसके शक्करवाल, गुरूबख्श सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *