विडियो :-नुक्कड़ नाटक आयोजित कर चलाया जन जागरूकता अभियान

Haridwar News
Spread the love

पर्यावरण व मानव जीवन के लिए बेहद खतरनाक है सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग : अनिरूद्ध भाटी
कासा ग्रीन कम्पनी के तत्वाधान में नुक्कड़ नाटक डॉट इन के रंगकर्मियों ने मुखिया गली चौक पर नुक्कड़ नाटक आयोजित कर चलाया जन जागरूकता अभियान
हरिद्वार, 08 नवम्बर। सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग पर्यावरण व मानव जीवन के लिए बेहद खतरनाक है। वर्तमान परिस्थितियों में मानवीय जीवन में सिंगल यूज प्लास्टिक के चलते गंभीर रोगों का खतरा बढ़ता जा रहा है। यह विचार क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने नगर निगम व कासा ग्रीन के संयुक्त तत्वाधान में मुखिया गली चौक पर आयोजित जन जागरूकता अभियान का शुभारम्भ करते हुए व्यक्त किये।


अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि हम सबको कपड़े व जूट के बैग का इस्तेमाल अपने नित्य के कार्य में करना चाहिए। सिंगल यूज प्लास्टि का प्रयोग न्यून करने से जहां पर्यावरण की रक्षा होगी वहीं हमें कचरे से भी निजात मिलेगी। उन्हांेने कहा कि दूध के पैकेट, रेपर, खाली बोतलों को सड़क पर इधर-उधर फंेकने के स्थान पर एक बोतल व बड़े थैले में एकत्र कर कूड़ेदान में डालने से शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार होगा वहीं प्लास्टिक खाने के चलते असमय काल का ग्रास बने रहे पशुओं की भी रक्षा हो सकेगी।
सफाई निरीक्षक विकास छाछर व मनोज कुमार ने कहा कि प्लास्टिक के अधिक प्रयोग से पारिस्थितिक तंत्र गड़बड़ा रहा है जिसके चलते ग्लेशियर पिघल रहे हैं तथा प्राकृतिक आपदा की घटनाएं बढ़ रही है। इन सब पर विराम लगाने के लिए प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम करना होगा।
इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक डॉट इन के रंगकर्मियों ने निर्लेश के निर्देशन में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरे के प्रति क्षेत्रवासियों को जागरूक किया।
इस अवसर पर कासा ग्रीन कम्पनी के सर्वेश त्रिपाठी, हिमांशु राणा, चन्द्रशेखर, अजय राजपूत, शिवम, संजीव पाल, मुकेश कुमार, निशू श्रीवास्तव, अनुज उपाध्याय, सफाई निरीक्षक विकास छाछर, मनोज कुमार, सुनील मलिक, सफाई नायक कुलदीप कुमार, गोवर्धन, नीरज शर्मा, सुनील सैनी, दिनेश शर्मा, राघव ठाकुर, गोपी सैनी, आशू आहूजा, प्रमोद पाल, हंसराज आहूजा, हरीश साहनी, रूपेश शर्मा, ब्रज पाल, प्रशान्त पाल, नरेश पाल, सरोज यादव, सुमन सैनी, पूनम निषाद, ओमवती सैनी, दिव्या यादव, सुरक्षा यादव, निशा, राधिक यादव, मंजू सैनी, कमलेश शर्मा, शंकुतला आदि समेत सैकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *