विडियो:- पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, पचास हजार का था इनामी

Crime
Spread the love

राजकुमार पाल

हरिद्वार बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ होने से हड़कंप मच गया। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। जिसे हरिद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । एक बदमाश मौके से फरार हो गया।बदमाश की तलाश में कॉम्बिंग जारी है। बदमाश हरिद्वार में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने आए थे।

पैर में गोली लगने से घायल हुआ बदमाश 50 हजार का इनामी है। और हरिद्वार रानीपुर थाना क्षेत्र में कुछ समय पूर्व पुलिस के एक जवान को घायल कर फरार हो गया था। पुलिस उस मामले में भी इस बदमाश की तलाश कर रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी अजय सिंह और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

मुठभेड़ में फरार हुए दूसरे बदमाश को पकड़ने के लिए जिले में पुलिस द्वारा संघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। डीआईजी ने बदमाश को पकड़ने वाली टीम को 50 हजार इनाम देने की घोषणा की है। एसएसपी अजय सिंह जानकारी देते हुए बताया कि चेतक पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी। सूचना मिली कि दो संदिग्ध लोग नहर पट्टी से आ रहे हैं। उनको रोककर चेकिंग करने का प्रयास किया गया तो वह जंगल की तरफ भागने लगे और हवा में फायरिंग की इसकी सूचना चेतक पुलिस ने आला अधिकारियों को दी।

सूचना मिलते ही सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और बदमाशों की घेराबंदी की गई। पुलिस के ऊपर फायरिंग करने वाले एक बदमाश के पैर में दो गोली लगी। उसे हरिद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके से एक बदमाश फरार हो गया ।जिसकी तलाश की जा रही है।

घायल बदमाश की पहचान की गई तो पता चला कि इस बदमाश द्वारा रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में कुछ समय पूर्व एक सिपाही की आंख फोड़ दी गई थी। उसमें 307 का मुकदमा दर्ज है उसमें यह मेन अभियुक्त है उसपर 50 हजार का इनाम भी है बदमाश किस घटना को अंजाम देने आए थे।इसकी पूछताछ की जा रही है पकड़ा गया बदमाश देवराज है और उज्जैन का रहने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *