परिवहन व्यवसायियों ने किया प्राईवेट फिटनेस सेंटर का विरोध

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


फिटनेट सेंटर निजी हाथों में सौंपना न्यायोचित नहीं-आदेश सैनी सम्राट
हरिद्वार, 25 दिसम्बर। सैनी आश्रम में आयोजित आॅटो रिक्शा व विक्रम महासंघ, पंचपुरी टेम्पो ट्रैवल्स यूनियन, टैक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्ट यूनि, टाटा सूमो यूनियन, टैक्सी यूनियन, मैक्स यूनियन, हरिद्वार लग्जरी कोच वैलफेयर एसोसिएशन की संयुक्त की बैठक में प्राईवेट फिटनेस सेंटर, 15 वर्ष की सीमा पूरी कर चुके वाहनों को ही सीएनजी परमिट जारी करने, ई रिक्शा की बढ़ती संख्या पर रोक लगाने की मांग की गयी। आॅल इंडिया मोटर्स ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आदेश सैनी सम्राट ने कहा कि फिटनेट सेंटर निजी हाथों में सौंपना न्यायोचित नहीं है।

उन्होंने कहा कि नए परमिट की व्यवस्था तर्क संगत नहीं है। उन वाहन स्वामियों को ही नए परमिट दिए जाएं। जिनके वाहन 15 वर्ष पुराने हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि लगातार शहर में वाहनों की संख्या बढ़ रही है। आॅटो, ई रिक्शा की बढ़ती संख्या के कारण यातायात व्यवस्थाएं बाधित हो रही हैं। रोजगार के अवसर भी समाप्त हो रहे हैं। परिवहन विभाग को वाहन स्वामियों एवं वाहन चालकों के हित में कदम उठाने चाहिए। संजय सिंह एवं गिरीश भाटिया ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा हरिद्वार एवं रूड़की में सरकारी फिटनेस सेंटरों को बंद करके बहादरबाद में निजी फिटनेस सेंटर खोले जाने की खबरें भी सामने आ रही हैं।

फिटनेस प्राईवेट हाथों में दिया जाना तर्कसंगत नहीं है। इससे भ्रष्टचार को बढ़ावा मिलेगा। आए दिन विवाद की संभावना बनी रहेगी। राजेश भट्ट ने कहा कि हरिद्वार में लगभग 8 हजार ई रिक्शा पंजीकृत हैं। जबकि 2 हजार ई रिक्शा अवैध रूप से चल रहे हैं। परिवहन विभाग को इस और भी ध्यान देना चाहिए। नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। व्यवसायियों के समक्ष रोजगार का संकट बना हुआ है। डग्गामार वाहन लगातार व्यवसायियों को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मांगे नहीं मानी गयी तो आंदोलन तेज किया जाएगा। बैठक में सुरेश कुमार राणा, राजेश भट्ट, सुरेंद्र सिंह यादव, जमकेश गिरी, राजेंद्र प्रसाद, कुलदीप सैनी, नरेश शर्मा आदि ने भी विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *