वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी एवं पेस एकेडमी के बीच खेला जाएगा फाईनल

Sports
Spread the love

अमरीश

अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट
वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी के शोभित ने खेली शतकीय पारी

शोभित व उज्जवल चुने गए मैन आॅफ द मैच
हरिद्वार, 26 मार्च। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में शनिवार को 9 टी 9 क्रिकेट क्लब व वीर शौर्य एकेडमी बी टीम के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउण्ड पर टूर्नामेंट का पहला सेमीफाईनल मैच खेला गया। जिसमें टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी बी टीम ने निर्धारित 35 ओवर में 3 विकेट खोकर 226 रन का विशाल स्कोर बनाया।

जिसमें शोभित ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 118 रन की शानदार पारी खेली। शतकीय पारी में शोभित ने 12 चौके लगाए। शोभित के अलावा आकाश ने 49 रन बनाए। 9 टी 9 क्रिकेट क्लब की और से पार्थ, भानु, रणवीर ने एक-एक विकेट लिया। 227 रन के लक्ष्य का पीछा करते 9 टी 9 क्रिकेट क्लब की टीम 35 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन बना पायी और वीर शौर्य एकेडमी बी टीम ने 89 रन से मैच जीतकर फाईनल मे अपना स्थान पक्का कर लिया। 9 टी 9 की तरफ से एक मात्र बल्लेबाज अंकित ही पिच पर टिककर संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए 80 रन बनाए।

अन्य कोई बल्लेबाज टिक नहीं पाया। गेंदबाजी में वीर शौर्य एकेडमी बी टीम की तरफ से जतिन ने 4, अली व आकाश ने 2-2 विकेट लिए। शतक बनाने वाले वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी बी टीम के बल्लेबाज शोभित को मैन आॅफ द मैच चुना गया।
जमालपुर क्रिकेट ग्राउण्ड में राईजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी एवं पेस एकेडमी भगवानपुर के बीच हुए दूसरे सेमीफाईनल मैच में पेस एकेडमी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 6 विकेट पर 210 रन बनाए। जिसमें उज्जवल ने 90, वंश ने 67 रन की पारी खेली।

राईजिंग स्टार की तरफ से गेंदबाजी में राघव व सार्थक ने 2-2 विकेट, हर्षवर्द्धन व शौर्य ने 1-1 विकेट लिया। पेस एकेडमी भगवानपुर के 210 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान पर आयी राईजिंग स्टार की टीम को 18.1 ओवर में 73 रन पर आउट कर पेस एकेडमी ने 137 से रन जीत दर्ज की। राईजिंग स्टार की तरफ से अंशुमन ने 16, युवराज ने 13, हर्षवर्द्धन ने 11, दीपांशु ने 10 रन बनाए। पेस एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी में क्षितिज ने 3, रमन व शाद ने 2-2, राजन, कृतज्ञ व उज्जवल ने 1-1 विकेट लिया। 90 रन बनाने के साथ 1 विकेट चटकाने वाले पेस एकेडमी के उज्जवल को मैन आॅफ द मैच चुना गया।
विनय शर्मा, राहुल गुप्ता, अजय वैद्य व योगेश ने अम्यारिंग एवं अग्रिम शर्मा व अश्विनी मौर्य ने स्कोरर की भूमिका निभाई। इस अवसर पर चंद्रमोहन, कुलदीप असवाल, प्रमेंद्र, अनुराग जैन, नरेंद्र नेगी, प्रिंस, अनुराग, अंकित अरोड़ा, रचित कुमार, राजेंद्र कुमार, संजीव चौधरी आदि उपस्थित रहे।
सीएओएच के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि टूर्नामेंट का फाईनल मैच रविवार को वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी बी टीम एवं पेस एकेडमी भगवानपुर की टीमों के मध्य जमालपुर क्रिकेट ग्राउण्ड पर खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *