प्रत्येक मोर्चे पर विफल साबित हुई प्रदेश सरकार-डीके पाल

Uncategorized
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 15 सितम्बर। सर्वजन स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय वरिष्ठ महासचिव डीके पाल ने आरोप लगाया है कि राज्य बने दो दशक का समय हो गया है। इस दौर में राज्य की सत्ता पर काबिज रही सरकारें रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी समस्याओं का समाधान नहीं कर पायी हैं। बेरोजगारी से परेशान नौजवान आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं। किसानों की हालत भी खराब है। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर सरकार के पास कोई नीति नहीं है।

राज्य की आधे से अधिक परिसंपत्तियां आज भी उत्तर प्रदेश के कब्जे में हैं। जिससे सरकार की इच्छा शक्ति पर सवाल खड़े होते हैं। राज्य में कोरोना का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सरकार इसे रोकने में विफल साबित हो रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार प्रत्येक मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। राज्यवासी अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। संगठन महासचिव राजेश बनवाल ने बताया कि पूरे प्रदेश में पार्टी का विस्तार किया जा रहा है।

गांव गांव व प्रत्येक बूथ तक पार्टी को मजबूत बनाया जाएगा। इस दौरान अनुज पाल, जगपाल, सचिन कुमार, अजय कोहली आदि ने सर्वजन स्वराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रैसवार्ता के दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता एमएम साहिल, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री पूरन सिंह नेगी, राष्ट्रीय सह सचिव प्रताप सिंह करासी आदि भी मौजूद रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *