क्षतिग्रस्त सीवर लाईनों, चैम्बरों की शीघ्र की जाये मरम्मत : अनिरूद्ध भाटी

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व व व्यापारी नेता अमित गुप्ता, सूर्यकान्त शर्मा के संयोजन में क्षेत्रवासियों ने गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के जेई मुकेश सक्सेना को ज्ञापन सौंपकर की सीवर लाईन संबंधी समस्याओं के निदान की मांग

आदर्श नगर, कैलाश गली, दुर्गानगर, मुखिया गली में सीवर ओवर फ्लो, टूटे चैम्बरांे के ढ़क्कन बन रहे हैं दुर्घटना का सबब

हरिद्वार, 09 नवम्बर। उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला स्थित आदर्श नगर, मुखिया गली, दुर्गानगर, कैलाश गली में क्षतिग्रस्त सीवर के चलते ओवर फ्लो, क्षतिग्रस्त सीवर चैम्बर, टूटे ढक्कनों के कारण क्षेत्रवासियों को हो रही परेशानी के दृष्टिगत क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व व शहर व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष के सूर्यकान्त शर्मा के संयोजन में क्षेत्रवासियों ने गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के कार्यालय पर पहुंचकर कनिष्ठ अभियन्ता मुकेश सक्सेना को ज्ञापन सौंपते हुए समस्या के निदान की मांग की।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि भूमिगत विद्युत लाईन, गैस पाईप लाईन, पेयजल लाईन डालने के कारण आदर्श नगर, मुखिया गली, दुर्गानगर, कैलाश गली में अनेक स्थानों पर सीवर लाईन क्षतिग्रस्त हो गयी है। सीवर चैम्बर में मिट्टी भरने व मैन हॉल के ढक्कन टूटने के कारण जहां सीवर जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है वहीं अनेक स्थानों पर सीवर ओवर फ्लो भी हो रही है तथा टूटे हुए ढक्कनों से दुर्घटनाओं का खतरा भी उत्पन्न हो गया है।
अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के उच्चाधिकारियों को भी क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया गया है। जनहित में त्वरित गति से क्षतिग्रस्त सीवर लाईन व सीवर चैम्बरों की मरम्मत व टूटे हुए ढ़क्कनों को बदलकर नये ढ़क्कन लगाये जाये।
शहर व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि सीवर लाईन जाम होने के कारण अनेक घरों में सीवर बैक मार रही है जिससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसका तुरन्त निदान होना चाहिए।
मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा ने कहा कि क्षतिग्रस्त चैम्बर व टूटे हुए ढ़क्कनों के कारण अनेक क्षेत्रवासी चोटिल हो गये हैं। यदि शीघ्र ही मरम्मत का कार्य प्रारम्भ नहीं कराया गया तो क्षेत्र के व्यापारी व जनमानस मिलकर गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के खिलाफ विराट प्रदर्शन करेंगे।
क्षेत्रीय धर्मशाला प्रबंधक सभा के श्यामसुन्दर शर्मा व रामवतार शर्मा ने कहा कि गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिकारियों के हठधर्मिता के कारण क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अनेक धर्मशालाओं में सीवर का पानी जमा होकर परेशानी का कारण बन रहा है साथ ही अनेक गलियों में सीवर ओवर फ्लो रही है। इस समस्या का अतिशीघ्र निवारण होना चाहिए।
समाजसेवी सुरेन्द्र सिंह रावत व किरणपाल प्रजापति ने कहा कि समस्या से अवगत कराने के बाद भी गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यदि अतिशीघ्र समस्या का समाधान नहीं किया गया तो शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के सम्मुख समस्याओं को उठाकर लापरवाही अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करायी जायेगी।
कनिष्ठ अभियन्ता मुकेश सक्सेना ने कहा कि इस संदर्भ में उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर शीघ्र निदान करवाया जायेगा।
इस मौके पर ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से प्रकाश वीर सिंह, अवधेश कुमार, विजय शंकर दुबे, अमित गुप्ता, भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा, दिनेश शर्मा, सोनू शर्मा, भागीरथ प्रजापति, पुनीत बजाज, प्रदीप शर्मा, हेम नारायण अग्रवाल, सुरेंद्र रावत, किरणपाल प्रजापति, मांधाता गिरी, सूर्यकांत शर्मा, आशु आहूजा, कमल गुप्ता रामअवतार शर्मा, राजेंद्र यादव, हंसराज आहूजा, अमित कोहली, मनोज वधावन, संदीप गोस्वामी, अनुपम त्यागी, विशाल गुप्ता, सचिन शर्मा, दिव्यम यादव, भारत नंदा, अजय वर्मा समेत क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *