देखे विडियो:-वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा पंजाबी समाज को

Politics
Spread the love

कमल खडका

वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा पंजाबी समाज को-सुनील सेठी

सर्वसमाज के हितों की लड़ाई लड़ेगा नया संगठन-गुरचमन सिंह

हरिद्वार, 29 जुलाई। पंजाबी समाज से ताल्लुक रखने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने प्रैसवार्ता कर कहा कि पिछले कई वर्षों से हरिद्वार में हजारों पंजाबियों के नाम पर मुट्ठी भर लोगो द्वारा की जा रही राजनीति को दुःखद बताते हुए कहा कि अब बहुत हो गया। चंद लोग शहर के हजारों पंजाबियों का भविष्य तय नही करेंगे। सिर्फ राजनीति करने के लिए बनाये गए संगठन चुनावांे के लिये पंजाबी वोट बैंक का इस्तेमाल करते हैं। जबकि एक आम पंजाबी के सुख दुख उंसके अधिकारों से बड़े बड़े होटलों में बैठक करने वाले पंजाबी संगठनो को कोई मतलब नहीं होता।

उन्होंने कहा कि अब ऐसा नही चलेगा। पंजाबियों को एकजुट कर एक बड़ा संगठन तैयार किया जाएगा जो सर्व समाज के हित के लिए कार्य करेगा। प्रदीप सडाना ने कहा कि हरिद्वार का एक आम पंजाबी क्या चाहता है। उससे किसी को कोई मतलब नही। पंजाबी समाज की समस्याओं को दमदार तरीके से उठाने के लिए शहर के पंजाबियों की आवाज पर सभी को एकजुट कर समाज का एक नई दिशा देने का कार्य किया जाएगा। जिसमे पंजाबी समाज सिर्फ पंजाबियों के लिए ही नहीं बल्कि सर्व समाज के सुख दुख का भागीदार बनकर गरीब कन्याओं का विवाह करान से लेकर हर सम्भव सहयोग के साथ हर वो कार्य करेगा जिसके लिए किसी संगठन का गठन होता है।

नया संगठन प्रत्येक उस व्यक्ति से जुड़ेगा जिसे बड़ी बड़ी बैठकों से अलग रखकर सिर्फ राजनीति की जाती है। कोरोना काल की स्थिति ठीक होने पर जल्द एक बड़ी बैठक बुलाकर अन्य साथियो के साथ हरिद्वार पंजाबी समाज का विधिवत विस्तार किया जाएगा। गुरचमन सिंह ने कहा कि समाज का उद्देश्य उन सभी पंजाबियों को एकजुट करना है जो पंजाबी संगठनों द्वारा की जा रही राजनीति व गुटबाजी के चलते अपने को ठगा सा महसूस करता है। समाज का कार्य सिर्फ कोई बड़ा मेला आयोजित कर वाहवाही लूटना नही बल्कि समाज के आम आदमी के सुख दुख का हिस्सा बनना होता है। लेकिन हरिद्वार में पिछले कई वर्षों से समाज का इस्तेमाल चुनावों में वोट बैंक के तौर पर किया जाता रहा है।

अब भी 2022 के चुनावों को लेकर समाज को बॉटने की राजनीति की जा रही है। एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में पंजाबियों के नाम पर बने संगठन पंजाबियों को पीछे छोड़कर एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश में सिर्फ राजनीति कर रहे है। जिससे दूर होकर हरिद्वार आम पंजाबी समाज सर्व समाज के लिए कार्य करेगा। प्रैसवार्ता में आलोक अरोड़ा, गौरव भाटिया, राजेश सुखीजा, अजय वाधवा आदि भी मौजूद रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *